LokSabha Election : प्रधानमंत्री मोदी ने नौकरियां देने का वादा कर बेरोजगार बना दिया : बिट्टू

लुधियाना से कांग्रेस उम्मीदवार रवनीत बिट्टू ने लुधियाना से दूसरी पारी को सफल बनाने के लिए चुनाव मुहिम के तहत शनिवार को विधानसभा क्षेत्र जगराओं के गांवों में जनसभाएं की।

By Edited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 11:35 AM (IST)
LokSabha Election : प्रधानमंत्री मोदी ने नौकरियां देने का वादा कर बेरोजगार बना दिया : बिट्टू
LokSabha Election : प्रधानमंत्री मोदी ने नौकरियां देने का वादा कर बेरोजगार बना दिया : बिट्टू

संस, जगराओं : लोकसभा क्षेत्र लुधियाना से कांग्रेस उम्मीदवार रवनीत ¨सह बिट्टू ने लुधियाना से दूसरी पारी को सफल बनाने के लिए चुनाव मुहिम के तहत शनिवार को विधानसभा क्षेत्र जगराओं के गांवों में जनसभाएं की। उन्होंने गांव बोदलवाला, रामगढ, लीलां मेघ ¨सह, रसुलपुर जंडी, संगतपुरा, बरसाल, बुजरग, चीमना, मलक, पोना, अलीगढ, सिधवां कलां और सिधवां खुर्द में जनसभाओं को संबोधित करते कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ जुमलों की ही सरकार साबित हुई। चुनाव से पहले जो बडे़-बडे़ दावे नरेंद्र मोदी ने किए थे, वह पांच वर्ष तक पूरे नहीं हो सके। विदेशों में जमा काला धन सौ दिन में लाने का वादा किया था और काले धन के मालिक लोगों के नाम सार्वजनिक करने का दावा किया था। देश के हर नागिरक के खाते में डेढ़ लाख रुपये डालने का वादा किया था। दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया लेकिन पांच वर्षो में साढे़ चार करोड़ लोगों की नौकरी नोटबंदी के कारण चली गई और उनको बेरोजगार बना दिया। बिंट्टू ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर मोदी सरकार को राफेल में किए भ्रष्टाचार का जवाब दोना पडे़गा। कांग्रेस सरकार आने पर देश में एक सामान जीएसटी की दरें लागू की जाएंगी और युवा वर्ग को नौकरी दी जाएगी।

जगराओं के अकाली नेताओं ने शिअद छोड़ कांग्रेस का थामा हाथ

सिधवां बेट रोड पर हुए कार्यक्रम में मनजीतइंदर ¨सह ढिल्लों चेयरमैन पीएबीडी जगराओं, दर्शन ¨सह सिधवां पूर्व चेयरमैन कापरे शुगर मिल जगराओं, बल¨वदर ¨सह, पूर्व सरपंच हरपाल ¨सह हांस, गुरचरन ¨सह मलसीहां बाजन पूर्व सरपंच साथियों सहित शिरोमणि अकाली दल को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। इन्हें सांसद रवनीत बिट्टू, पूर्व मंत्री मलकीत ¨सह दाखा और जिला लुधियाना देहात के कांग्रेस प्रधान करन गालिब ने सिरोपा देकर पार्टी में शामिल किया। सांसद बिट्टू ने अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए इन नेताओं को आश्वासन दिया कि उन्हें पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी