लुधियाना के हंबड़ा में राशन पाने की चाह में लाभपात्रियों ने तोड़े कोविड के नियम, शारीरिक दूरी दरकिनार

गांव हंबड़ा में 700 कार्डधारक परिवारों को राशन मुहैया करवाया जा रहा था। इस दौरान राशन पाने की चाह में लोगों ने कोविड प्रोटोकाल के नियमों को ताक पर रख दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Dec 2020 04:15 AM (IST) Updated:Sun, 06 Dec 2020 04:15 AM (IST)
लुधियाना के हंबड़ा में राशन पाने की चाह में लाभपात्रियों ने तोड़े कोविड के नियम, शारीरिक दूरी दरकिनार
लुधियाना के हंबड़ा में राशन पाने की चाह में लाभपात्रियों ने तोड़े कोविड के नियम, शारीरिक दूरी दरकिनार

संसू, लुधियाना : इस समय कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। रोज सौ से अधिक मामले आ रहे हैं और रोजाना अस्पतालों में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है। सेहत विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी रोजाना लोगों से अपील कर रहे हैं कि वे कोरोना से बचाव के लिए एहतियात बरतें मगर लोग हैं कि मानते ही नहीं। यहां तक कि पुलिस अधिकारी अब नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दे चुके हैं। कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन का ताजा मामला गांव हंबड़ा में दिखा। वहां पर आटा दाल स्कीम के तहत 700 कार्डधारक परिवारों को राशन मुहैया करवाया जा रहा था। इस दौरान राशन पाने की चाह में लोगों ने कोविड प्रोटोकाल के नियमों को ताक पर रख दिया। वहां पर उनकी तरफ से न तो शारीरिक दूरी का पालन किया गया और ना ही कई लोगों ने मास्क पहने हुए थे। सब एक-दूसरे के ऊपर चढ़ रहे थे।

इस बारे में जब सरपंच रणजोध सिंह जग्गा के साथ बात की तो उन्होंने कहा कि वह तो सभी लोगों को कोविड-19 नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते रहे लेकिन हर कोई जल्दबाजी का हवाला देकर राशन लेने के लिए भीड़ में जुटते रहे। उन्होंने कहा कि वह पंचायत के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाएंगे। इस मौके पर गुरुद्वारा चढ़दी कला के प्रधान श्री तेजा सिंह गिल, फूड सप्लाई अफसर कुलदीप सिंह सेखों, चरणजीत सिंह कोटली, सूरमा सिंह कोटली, पंच रंजीत सिंह चीमा, बलवीर सिंह कलेर, पंच जसपाल सिंह, मलकीत सिंह, जसवंत सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी