Punjab Vidhan Sabha Chunav: पंजाब के मंत्री आशु से मतभेद के बाद पार्षद राशि ने दिया था इस्तीफा, अब हाे गई सुलह

Punjab Vidhan Sabha Chunav शनिवार सुबह मंत्री भारत भूषण आशु और राशि अग्रवाल के ससुर हेमराज अग्रवाल के बीच कुछ मतभेद पैदा हो गए थे जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का मन बना लिया था। रविवार सुबह आपसी मतभेद दूर हुए तो उन्होंने मन बदल लिया।

By Edited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:44 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:39 AM (IST)
Punjab Vidhan Sabha Chunav: पंजाब के मंत्री आशु से मतभेद के बाद पार्षद राशि ने दिया था इस्तीफा, अब हाे गई सुलह
वार्ड नंबर 81 की कांग्रेस पार्षद राशि अग्रवाल। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Vidhan Sabha Chunav: वार्ड नंबर 81 की कांग्रेस पार्षद राशि अग्रवाल ने शनिवार को फेसबुक पर अपना इस्तीफा अपलोड करके खलबली मचा दी थी। हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दी थी। वह देर रात तक अपने इस्तीफे पर कायम थी, लेकिन रविवार सुबह मामला पलट गया और मेयर को इस्तीफा भेजने का प्लान रद कर दिया। इसके बाद कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के साथ हैं और आगे भी पार्षद के तौर पर वार्ड की सेवा करती रहेंगी।

बताया जा रहा है शनिवार सुबह मंत्री भारत भूषण आशु और राशि अग्रवाल के ससुर हेमराज अग्रवाल के बीच कुछ मतभेद पैदा हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा देने का मन बना लिया था। रविवार सुबह आपसी मतभेद दूर हुए तो उन्होंने मन बदल लिया। इसके बाद वह अपने ससुर के साथ पंजाब के सह प्रभारी हरीश चौधरी से भी मिली। राशि अग्रवाल ने बताया कि कुछ गलत फहमी थी, जिसके कारण यह कदम उठाया था। अब सभी मतभेद दूर हो गए हैं और वह टीम आशु के साथ हैं।

यह भी पढ़ें-Weather Forecast Ludhiana: लुधियाना में दूसरे दिन भी छाए बादल, दोपहर के बाद बारिश के आसार

मनिंदर कौर घुम्मन को पार्टी में शामिल करने से पहले हुई बैठक

बताया जा रहा है कि रविवार को मनिंदर कौर घुम्मन को पार्टी में शामिल करने से पहले मंत्री, मेयर व अन्य पार्षदों की हेमराज अग्रवाल व राशि अग्रवाल के साथ बैठक हुई। इसमें आपसी गिले शिकवे दूर किए गए। उसी बैठक में इस्तीफा वापस लेने पर सहमति बनी। हालांकि बैठक की कोई पुष्टि नहीं कर रहा है। राशि अग्रवाल ने बताया कि कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु ने ही उन्हें हरीश चौधरी से मिलवाया है।

यह भी पढ़ें-Rail Roko Andolan: पंजाब में किसान आज सुबह 10 से शाम 4 बजे तक रेल लाइनाें पर देंगे धरना, लुधियाना में 4 जगह ट्रैक रहेगा बाधित

chat bot
आपका साथी