रामलीला का मंचन 6 अक्टूबर से ग्यासपुरा के पीपल चौक पर

श्री रामलीला क्लब द्वारा ग्यासपुरा के पीपल चौक पर चेयरमैन गुलजिदर सिंह गिल व प्रधान गुरुदीन पाल की अध्यक्षता में छह अक्टूबर से रामलीला का मंचन होगा। इसके लिए भूमि पूजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 08:44 PM (IST)
रामलीला का मंचन 6 अक्टूबर से ग्यासपुरा के पीपल चौक पर
रामलीला का मंचन 6 अक्टूबर से ग्यासपुरा के पीपल चौक पर

संसू, लुधियाना : विजय श्री रामलीला क्लब द्वारा ग्यासपुरा के पीपल चौक पर चेयरमैन गुलजिदर सिंह गिल व प्रधान गुरुदीन पाल की अध्यक्षता में छह अक्टूबर से रामलीला का मंचन होगा। इसके लिए भूमि पूजन किया गया। भूमि का पूजन वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ व ध्वजारोहण किया गया। प्रधान गुरुदीन पाल ने कहा कि रामलीला भगवान श्रीराम की लीलाओं को जन-जन तक पहुंचाने का श्रेष्ठ माध्यम है। इन लीलाओं का मंचन करने से ही नहीं उनको देखने से भी भगवान श्रीराम की कृपा प्राप्त होती है। अवधेश तिवारी ने कहा कि भूमि पूजन के साथ ही रामलीला की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कमेटी पिछले 22 साल से रामलीला का आयोजन करती आ रही है। इस बार की रामलीला पिछले सालों के मुकाबले और भी ज्यादा आकर्षक होगी। वहीं रामलीला का मंचन अवध व मिथिला के उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा छह से 15 अक्टूबर तक किया जाएगा। इस मौके पर चेयरमैन कुलजिदर सिंह गिल प्रधान गुरदीन पाल, जेपी मिश्रा, अवधेश तिवारी, राजेंद्र सिंह, अशोक सिंह, महेश दुबे, रामनारायण, कैप्टन श्यामलाल, अंबिका प्रसाद, वरिदर सिंह, कमलेश गोस्वामी, राम आधार, रामफेर, आजादी लाल, राजकुमार यादव, दिनेश डा. ओम प्रकाश, डा. जयंत चौहान, राधेश्याम, अवधेश यादव, पितांबर शर्मा, श्याम लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी