रामकृष्ण सत्संग ट्रस्ट ने लगाया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

रामकृष्ण सत्संग ट्रस्ट जगराओं द्वारा रामकृष्ण सत्संग के मंदिर परिसर पुरानी दानामंडी में रविवार को फ्री कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 07:18 PM (IST)
रामकृष्ण सत्संग ट्रस्ट ने लगाया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
रामकृष्ण सत्संग ट्रस्ट ने लगाया कोरोना वैक्सीनेशन कैंप

जागरण संवाददाता, जगराओं : रामकृष्ण सत्संग ट्रस्ट जगराओं द्वारा रामकृष्ण सत्संग के मंदिर परिसर पुरानी दानामंडी में रविवार को फ्री कोविड-19 वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इसकी अध्यक्षता भाजपा जिला जगराओं प्रधान गौरव खुल्लर ने की। यह कैंप सिविल अस्पताल के डाक्टरों व उनकी टीम के सहयोग से लगाया गया। सुबह नौ बजे से शाम तीन बजे तक 18 से 44 वर्ष और 44 से अधिक उम्र वाले 500 लोगों ने कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवाई गई। गौरव खुल्लर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई कोविड वैक्सीनेशन मुहिम को बहुत उत्साह मिल रहा है। पिछले दिनों अमेरिका में भी भारत में कोरोना से बचाव वैक्सीनेशन मुहिम को बहुत सराहा गया है। भाजपा जिला जगराओं ने सिविल सर्जन लुधियाना डा. किरण आहलूवालिया, एडीसी जगराओं डा. नयन जस्सल, एसडीएम विकास हीरा व सिविल अस्पताल की पूरी टीम का सहयोग देने के लिए का धन्यवाद किया। रामकृष्ण सत्संग ट्रस्ट के सदस्यों व सिविल अस्पताल की टीम के सदस्यों को सर्टिफिकेट भी दिए। इस मौके पर मंडल प्रधान हनी गोयल, संचित गर्ग, दर्शन शम्मी, ललित जैन, अंकुश गोयल, डा. राजिदर शर्मा, संचित गर्ग, राजेश लूंबा, गगन शर्मा,प्रदीप कुमार, महातम सिंह, पप्पू कुमार, बलदेव कृष्ण गोयल, राकेश कुमार, सतपाल सहित सभी भाजपा वालंटियर्स ने कैंप को सफल बनाने में सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी