रायकोट की भंगड़ा टीम ने यूक्रेन में मचाया धमाल

यूक्रेन के शहर लविव में एनजीओ यूरोपियन फेस्टिवल कंसर्न यूथ लीग की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मेले में रायकोट के सुरताल सांसकृतिक और समाज भलाई क्लब ने अपनी अलग छाप छोड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:38 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:38 PM (IST)
रायकोट की भंगड़ा टीम ने यूक्रेन में मचाया धमाल
रायकोट की भंगड़ा टीम ने यूक्रेन में मचाया धमाल

संसू, रायकोट: यूक्रेन के शहर लविव में एनजीओ यूरोपियन फेस्टिवल कंसर्न यूथ लीग की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक मेले में रायकोट के सुरताल सांसकृतिक और समाज भलाई क्लब ने अपनी अलग छाप छोड़ी। 14 से 18 अक्तूबर तक आयोजित सांसकृतिक मेले में अलग-अलग देशों की दो दर्जन से ज्यादा टीमों ने भाग लिया और रायकोट की टीम में उसमें पहला स्थान हासिल किया।

भंगड़ा प्रशिक्षक पवन कुमार ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय मेले में लोक नाच मुकाबलों में तनजानिया, अर्मीनिया, पोलैंड, तुर्की, हंगरी, घाना समेत अलग-अलग देशों की दो दर्जन के करीब टीमों ने भाग लिया था। इसमें पंजाब के लोक नाच भंगड़े ने धमाल मचाया। कार्यक्रम में उपस्थित लोग भी झूमने को मजबूर हो गए। उनकी टीम को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मेला प्रबंधकों की तरफ से डायरेक्टर आरिफ सोनमे•ा और इगोर नेटलुह ने बेस्ट आफ की परफार्मेंस अवार्ड से भी सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि सुरताल क्लब ने युक्रेन में हुए अंतरराष्ट्रीय मेले में तीसरी बार भाग लिया और तीनों बार पहला स्थान हासिल किया है। इस मौके रघवीर सिंह चोपड़ा, वरुण शरमा, हरप्रीत कौर, नवप्रीत कौर, सरबजीत कौर, धर्मपाल, तेजिन्दर संधू, संजीव कुमार, दीपक कुमार, अजै सिंह बद्धण, तरन, मनप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, इन्द्रजीत कौर, कुलदीप सिंह चिरा़ग, कुलदीप राम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी