राहों रोड से कटाणा साहिब रोड सीएम से बात कर शीघ्र बनाई जाएगी : राजा वड़िग

पंजाब सरकार आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याण एवं सूबे के सर्वपक्षीय विकास व खुशहाली के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:04 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:04 PM (IST)
राहों रोड से कटाणा साहिब रोड सीएम से बात कर शीघ्र बनाई जाएगी : राजा वड़िग
राहों रोड से कटाणा साहिब रोड सीएम से बात कर शीघ्र बनाई जाएगी : राजा वड़िग

जागरण संवाददाता, लुधियाना : पंजाब सरकार आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों के कल्याण एवं सूबे के सर्वपक्षीय विकास व खुशहाली के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। यह विचार पंजाब के परिवहन मंत्री अमरिदर सिंह राजा वड़िग ने व्यक्त किए। वे साहनेवाल की अनाज मंडी में वीरवार की शाम खुली चर्चा कार्यक्रम के दौरान लोगों से सीधे रूबरू थे। परिवहन मंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि राहों रोड से कटाणा साहिब रोड मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से बातचीत करके शीघ्र ही बनाई जाएगी। राजा वड़िग बोले कि जो दिन-रात लोगों की दिक्कतें सुनकर उनका समाधान करता हूं। इससे पहले सरकारों में हमेशा ही बड़े लोगों का कब्जा रहा है। दो हजार व चार हजार एकड़ जमीन वाले राजनेताओं ने लोगों को लूटने की पूरी कोशिश की। आजादी के बाद पहली बार आम लोगों का सीएम बना है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम बच्चों को हैलिकाप्टर में बिठाकर कोई गुनाह नहीं किया है। राजा वड़िग ने कहा कि चन्नी कभी मंजे पर बैठकर रोटी खाते हैं, ढाबे के बैठ कर चाय पीते हैं और गड्डे में गिरी गाय को निकालते हैं, यह कोई गुनाह नहीं है। कई लोग इसे ड्रामा बता रहे हैं, तो जनता के हित में सभी को ड्रामे करने चाहिए। राजा वड़िग ने कहा कि मुख्यमंत्री की टीम सूबे के खजाने को भरने में लगी है। परिवहन विभाग की कमाई बढ़ाई गई है। राजा वड़िग ने कहा कि अरविद केजरीवाल ने बिक्रम मजीठिया से माफी मांग कर साबित कर दिया है कि वह पंजाब के हितों के लिए लड़ने वाला नहीं है। वह दिल्ली जाकर पंजाब से पराली का धुआं आने की बात करता है। राजा वड़िग ने बैठक में चन्नी सरकार के किए कामों को गिनाया। इस अवसर पर सोनी गालिब, दलजीत सिंह अटवाल, सतविदर कौर बिट्टी, रूपिदर राजा, बिक्रम बाजवा, पाल सिंह ग्रेवाल, जसपाल सिंह, हरविदर समेत कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी