राधिका गुप्ता बनी FICCI एफएलओ लुधियाना चैप्टर की नई चेयरपर्सन, नई टीम गठित

FICCI एफएलओ लुधियाना चैप्टर में चेयरपर्सन राधिका गुप्ता के अलावा सीनियर वाइस चेयरपर्सन नेहा गुप्ता होंगी। वहीं वाइस चेयरपर्सन अंकिता गुप्ता सेक्रेटरी अनामिका घई पल्लवी पाहवा ट्रेजरर रीना कौशल ज्वाइंट ट्रेजरर और श्वेता जिंदल ज्वाइंट सेक्रेटरी बनी हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 01:40 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 01:40 PM (IST)
राधिका गुप्ता बनी FICCI एफएलओ लुधियाना चैप्टर की नई चेयरपर्सन, नई टीम गठित
FICCI एफएलओ लुधियाना चैप्टर की नई चेयरपर्सन राधिका गुप्ता।

लुधियाना, जेएनएन। राधिका गुप्ता फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की नई चेयरपर्सन बनी हैं। इसी के साथ फिक्की एफएलओ लुधियाना चैप्टर की नई टीम का गठन भी कर लिया गया है। नई टीम वर्ष 2021-22 के लिए कार्यभार देखेंगी। चेयरपर्सन राधिका के अलावा सीनियर वाइस चेयरपर्सन नेहा गुप्ता होंगी। वहीं, वाइस चेयरपर्सन अंकिता गुप्ता, सेक्रेटरी अनामिका घई, पल्लवी पाहवा ट्रेजरर, रीना कौशल ज्वाइंट ट्रेजरर और श्वेता जिंदल ज्वाइंट सेक्रेटरी बनी हैं।

चेयरपर्सन राधिका गुप्ता पंजाब वूल सिंडीकेट और मुदित इंटरनेशनल की को-फाउंडर भी हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य फिक्की एफएलओ को नई बुलंदियों पर ले जाना है।  उन्होंने कहा कि यह साल उनके लिए अहम हैं क्योंकि एफएलओ लुधियाना को दस साल होने जा रहे हैं। फिक्की एफएलओ का मकसद भी सभी को शिक्षित और महिलाओं को विभिन्न संस्थाओं में सशक्त बनाने का है।

फिक्की एफएलओ लुधियाना में हैं 300 से अधिक मेंबर्स

बता दें कि फिक्की एफएलओ लुधियाना के तीन सौ से अधिक मेंबर्स हैं। इससे पहले फाउंडर चेयरपर्सन रश्मि बेक्टर, कोमल अग्रवाल, दिव्या ओसवाल, संगीता जैन, सविता अग्रवाल, मोनिका चौधरी, रीना अग्रवाल, नंदिता भास्कर, मन्नत कोठारी की गाइडेंस में फिक्की एफएलओ विभिन्न स्तर पर कार्य कर चुका है।

chat bot
आपका साथी