आरवी माडल स्कूल में गुरूपर्व पर कराया क्विज मुकाबला

स्थानीय आरवी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वीरवार को गुरु पर्व के उपलक्ष्य में धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 08:49 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 08:49 PM (IST)
आरवी माडल स्कूल में गुरूपर्व पर कराया क्विज मुकाबला
आरवी माडल स्कूल में गुरूपर्व पर कराया क्विज मुकाबला

जागरण संवाददाता, खन्ना

स्थानीय आरवी माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वीरवार को गुरु पर्व के उपलक्ष्य में धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों के बीच शब्द गायन, क्विज और दस्तार बंदी मुकाबले भी कराए गए। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सतगुरू नानक प्रगटेआ.. शब्द और दसवीं के विद्यार्थियों ने आर नानक पार नानक.. शब्द से गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं को स्मरण किया।

क्विज मुकाबलों में पवनप्रीत कौर, कमलप्रीत, करमजीत और परमजीत की टीम ने पहला, गुरजशनदीप, तनवीर, पवनदीप और अवनीत कौर की टीम ने दूसरा व साहिलप्रीत, मनजोत, किरनदीप और तरनप्रीत ने तीसरा स्थान हासिल किया। दस्तारबंदी में जशनप्रीत सिंह और एकमजोत सिंह ने बाजी मारी। मैनेजमेंट के चेयरमैन कुलभूषण राय सोफत, प्रिसिपल डा. मंजली मेनन ने प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों को गुरू नानक देव जी के उपदेशों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। अंत में प्रसाद भी बांटा गया।

chat bot
आपका साथी