शिक्षा पर राजनीतिः लुधियाना के स्कूलों को संवारेंगे पीडब्ल्यूडी व नगर निगम, सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी

विधायकों ने पंजाब सरकार को अपने अपने हलकों के स्कूलों को अपग्रेड करने की सूचियां दी हैं। लुधियाना पूर्वी व उत्तरी के विधायकों ने जो सूचियां सरकार को दी थी उन पर काम शुरू करवाने की कवायद शुरू कर दी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 11:39 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 03:48 PM (IST)
शिक्षा पर राजनीतिः लुधियाना के स्कूलों को संवारेंगे पीडब्ल्यूडी व नगर निगम, सुविधाएं बढ़ाने की तैयारी
लुधियाना में सरकारी स्कूलाें का हाेगा कायकल्प। (सांकेतिक तस्वीर)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। विधानसभा चुनाव से पहले सूबे के सरकारी स्कूलों पर जमकर राजनीति हो रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पंजाब सरकार को सरकारी स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं पर लगातार घेर रहे हैं। यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने तो यहां तक कह दिया कि पंजाब में सरकार बनने पर सभी सरकारी स्कूलों की पुरानी इमारतें तोड़कर शानदार बिल्डिंगें बनाई जाएंगी।

वहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और शिक्षा मंत्री परगट सिंह अपने स्कूलों को दिल्ली के मुकाबले बेहतर बताने में जुटे। सरकार ने अब चुनाव से ठीक पहले सरकारी स्कूलों को संवारने का काम शुरू कर दिया। इसका जिम्मा मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी और स्थानीय निकाय विभाग को सौंपी है। लुधियाना के दो हलकों में पीडब्ल्यूडी व नगर निगम करीब छह करोड़ रुपये खर्च करके सरकारी स्कूलों को संवारने और सुविधाएं जुटाने में जुट गए हैं।

विधायकों ने पंजाब सरकार को अपने अपने हलकों के स्कूलों को अपग्रेड करने की सूचियां दी हैं। लुधियाना पूर्वी व उत्तरी के विधायकों ने जो सूचियां सरकार को दी थी उन पर काम शुरू करवाने की कवायद शुरू कर दी। लुधियाना पूर्वी में सरकारी सीनियर सेकेडरी स्कूल न्यू सुभाष नगर, सरकारी प्रामरी स्कूल गेहलेवाल, सरकारी प्रामरी स्कूल कैलाश नगर में अतिरिक्त क्लास रूम व स्मार्ट क्लास रूम बनाने की योजना है। इन तीनों स्कूलों में पीडब्ल्यूडी के जरिए काम हो रहा है। पीडब्ल्यूडी ने तीनों स्कूलों में काम करवाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है। इसी तरह नार्थ हलके में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मल्टीपर्पज, सरकारी हाई स्कूल लक्कड़ बाजार, सरकारी प्राइमरी स्कूल व सरकारी हाई स्कूल वार्ड नंबर 87 को अपडेट करने के लिए नगर निगम ने टेंडर लगा दिए हैं। इन सब पर करीब 6.30 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं।

इन स्कूलाें का हाेगा कायाकल्प

सरकारी सीनियर सेकेंडरी सकूल सुभाष नगर स्मार्ट क्लास रूम 1.43 करोड़ रुपये सरकारी प्राइमरी स्कूल गेहलेवाल क्लास रूम 48.49 लाख रुपये सरकारी प्राइमरी स्कूल कैलाश नगर क्लासरूम 99.07 लाख रुपये सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल मल्टीपर्पज क्लासरूम टायलेट ब्लाक 1.20 करोड़ रुपये सरकारी हाई स्कूल लक्कड़ बाजार क्लासरूम 79.96 लाख रुपये सरकारी प्राइमरी स्कूल वार्ड नंबर 87 क्लास रूम 62.19 लाख रुपये सरकारी हाई स्कूल वार्ड नंबर 87 क्लासरूम 83.47 लाख रुपये

विद्यार्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होने से बढ़ाए जा रहे हैं क्लासरूम

सरकारी स्कूलों में पिछले साल बड़ी गिनती में विद्याथि्रयों की संख्या बढ़ी है। जिसके बाद अलग अलग मदों से फंड खर्च करके सरकारी स्कूलों में नए क्लासरूम बनाए जा रहे हैं। विधायक संजय तलवाड़ का कहना है कि उनके हलके में 11 नए सरकारी स्कूल बनाए जा रहे हैं। जिनमें से ज्यादातर पर काम शुरू हो गया है। जबकि पुराने स्कूलों को भी अपग्रेड करने का काम चल रहा है। लुधियाना के बाकी हलकों के सरकारी स्कूलों को भी संवारने के लिए जल्दी ही टेंडर लगाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी