शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई

पंजाब यूथ एजुकेशन और स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से शहीद भगत सिंह जी का जन्मदिन श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। क्लब के मेंबरों की तरफ से जगराओं पुल स्थित शहीद भगत सिंह शहीद राजगुरु शहीद सुखदेव थापर जी के स्मारक पर फूल भेंट कर श्रद्धांजलि दी और शहीदों की शहादत को याद किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:38 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:38 PM (IST)
शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई
शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई

संसू, लुधियाना : पंजाब यूथ एजुकेशन और स्पो‌र्ट्स क्लब की ओर से शहीद भगत सिंह जी का जन्मदिन श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। क्लब के मेंबरों की तरफ से जगराओं पुल स्थित शहीद भगत सिंह, शहीद राजगुरु, शहीद सुखदेव थापर जी के स्मारक पर फूल भेंट कर श्रद्धांजलि दी और शहीदों की शहादत को याद किया। समागम की सरपरस्ती जावेद मांगट प्रधान मुस्लिम वेलफेयर काउंसिल ने की। मांगट ने कहा कि देश देश को आजाद करवाने के लिए शहीदों की दी हुई शहाद्तो को कभी नही भुलाया जा सकता, उनकी दी शहादत के कारण ही हम आजादी का आनंद ले रहे है। उन्होंने कहा की नौजवानों को देश के लिए कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसके साथ ही समस्त टीम ने भारत सरकार द्वारा किसानों के विरुद्ध पाक किए गए कानूनों का विरोध किया और दिल्ली धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चे की जल्द जीत की अरदास की। इस मौके आरडी सिंह, राहुल गौड़, मनदीप सहनेवाल, भूपिदर सिंह घुम्मन,वरुण, गौरव अरोड़ा, मखन लुधियाना, अभय शेरपुर, चरणप्रीत ढींडसा, आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी