हीरो संतोष ट्रॉफी, पंजाब और सर्विसेज की टीमों के बीच खिताबी भिड़त आज

73वीं नेशनल फुटबॉल फॉर हीरो संतोष ट्रॉफी को लेकर मेजबान पंजाब और सर्विसेज के बीच खिताबी भिड़ंत 21 अप्रैल को होगी।

By Edited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 05:30 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 05:30 AM (IST)
हीरो संतोष ट्रॉफी, पंजाब और सर्विसेज की टीमों के बीच खिताबी भिड़त आज
हीरो संतोष ट्रॉफी, पंजाब और सर्विसेज की टीमों के बीच खिताबी भिड़त आज
संस, लुधियाना। 73वीं नेशनल फुटबॉल फॉर हीरो संतोष ट्रॉफी को लेकर मेजबान पंजाब और सर्विसेज के बीच खिताबी भिड़ंत 21 अप्रैल को होगी। यह फाइनल मुकाबला गुरु नानक स्टेडियम में शाम 3.30 बजे खेला जाएगा। इससे पूर्व शनिवार को पंजाब व सर्विसेज खिलाड़ी व कोच मीडिया से रुबरु हुए। दोनों टीमों ने मैच से पहले की रणनीति व खिलाड़ियों ने मैच को लेकर तैयारियों से अवगत कराया।

पंजाब फुटबॉल एसोसिएशन ज्वाइंट सेक्रेटरी विजय बाली ने कहा कि 73वीं संतोष ट्रॉफी में मेजबान पंजाब ने वर्ष 1970-71 में जालंधर में हुए फाइनल मुकाबले में मैसूर को पहली बार मात दी थी। अभी तक पंजाब ने आठ बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है। उनमें 1974-75 में पंजाब विजेता व रनर अप बंगाल, 1983 में पंजाब रनरअप, 1984-85 में पंजाब विजेता व रनरअप महाराष्ट्र, 1985-86 में पंजाब विजेता व रनरअप बंगाल, 1987-88 पंजाब विजेता व रनरअप केरल, 1994-95 में पंजाब रनरअप, 2004-05 में पंजाब रनरअप, 2006 में पंजाब विजेता व रनरअप बंगाल, 2007-08 पंजाब विजेता व रनरअप सर्विसेज, 2009-10 में पंजाब रनरअप, 2015-15 में पंजाब रनरअप रहा।

पंजाब ने इस सेशन में शानदार प्रदर्शन किया, खासकर युवाओं ने। फाइनल को लेकर टीम पूरी तरह तैयार है। वह अपने पुरानी फाइनल की हार को लेकर अवश्य मौके का फायद उठाएगी। मेजबानी का फायदा मिलेगा। इस बार अवश्य जीत दर्ज करेंगे।
-हरजिंदर सिंह, कोच पंजाब टीम।

फाइनल मैच को लेकर खिलाड़ी पूरे जोश में है। दबाव पंजाब पर रहेगा, अपने पहले भी फाइनल में पटखनी दी। इस बार में जीत हासिल करेंगे।
-परशुराम सालवदी, कोच सर्विसेज टीम
chat bot
आपका साथी