Youth Festival में विद्यार्थियों की एंट्रीज में नहीं अपनाई जाएगी सख्ती, जानें क्या है तैयारी

पंजाब में इस बार यूथ फेस्टिवल में विद्यार्थियों की एंट्रीज पर कोई सख्ती नहीं होगी। अब से पहले तक यूथ फेस्टिवल की शुरूआत से तकरीबन बीस दिन पहले कालेजों को पीयू को विद्यार्थियों की एंट्रीज भेजनी होती थी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 04:07 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 04:07 PM (IST)
Youth Festival में विद्यार्थियों की एंट्रीज में नहीं अपनाई जाएगी सख्ती, जानें क्या है तैयारी
पंजाब यूनिवर्सिटी की तरफ से यूथ फेस्टिवल आयोजित होगा। (फाइल फाेटाे)

लुधियाना, जेएनएन। कोविड-19 के चलते जहां इस बार यूथ फेस्टिवल को लेकर तरह-तरह के असमंजस देखने को मिल रहे थे पर अब इसमें पूरी स्ष्टता लाई जा चुकी है। पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ की तरफ से फरवरी माह में सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन होने जा रहा है, इसके बाद यूथ फेस्टिवल आयोजित होगा। वहीं यूथ फेस्टिवल में  अब जो बात सामने आई है वह है विद्यार्थियों की एंट्रीज की।

इस बार यूथ फेस्टिवल में विद्यार्थियों की एंट्रीज पर कोई सख्ती नहीं होगी। अब से पहले तक यूथ फेस्टिवल की शुरूआत से तकरीबन बीस दिन पहले कालेजों को पीयू को विद्यार्थियों की एंट्रीज भेजनी होती थी और एक बार विद्यार्थी की जिस परफार्मेंस के लिए एंट्री गई, वह बदली नहीं जा सकती थी। लेकिन इस बार जो भी विद्यार्थी यूथ फेस्टिवल में भाग लेना चाहता है और वह किसी कारणवश दी एंट्रीज में भाग नहीं ले सकता तो विद्यार्थी इसे बदल सकता है।

बेशक कालेज खुल गए पर होगी केवल 41 आइटमस
डायरेक्टर यूथ वेलफेयर पंजाब यूनिवर्सिटी डा. निर्मल जौड़ा ने कहा कि बेशक अब कालेज खुल गए हैं लेकिन यूथ फेस्टिवल के आयोजन को लेकर विभिन्न जोन के जो सुझाव सामने आए थे, उस अनुसार ही यह होगा। उन्होंने कहा कि यूथ फेस्टिवल कराने का मुख्य मकसद ही यही है कि एक साल का गैप न पड़े। वहीं कोविड-19 की हर गाइडलाइंस को फालो किया जाएगा। यूथ फेस्टिवल में केवल सोलो आइटमस ही होगी जोकि 41 के करीब है। सोलो आइटमस में डिबेट, लिटरेरी, फाक सांग, आन द स्पाट पेंटिंग, क्राचेट, पक्खी मेकिंग, मेहंदी, पोस्टर मेकिंग इत्यादि शामिल है। वहीं अब से पहले तक यूथ फेस्टिवल में 65 आइटमस हुआ करती थी।

इस तरह होगा यूथ फेस्टिवल
- यूथ फेस्टिवल में किसी तरह के मेहमान को नहीं बुलाया जाएगा केवल जजिज ही शामिल होंगे
- किसी तरह के श्रोता इस फेस्टिवल में नहीं शामिल होंगे
- यूथ फेस्टिवल में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के पास अभिभावकों की स्वीकृति होनी होगी जरूरी
- सोलो आइटमस में भी प्रतिभागी के साथ सहयोग देने वाला कोई नहीं होगा
- कालेज किसी विद्यार्थी को कोई रिफ्रेशमेंट नहीं देगा
- खाने का सामान विद्यार्थी खुद लेकर आएंगे।
- चार से छह दिनों तक जारी रह सकता है यूथ फेस्टिवल
- कोई ग्रुप आइटमस इस बार यूथ फेस्टिवल में नहीं होगी शामिल

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी