पंजाब यूनिवर्सिटी बीकाम पांचवे सेमेस्टर का परिणाम घोषित, आर्य कालेज की पल्लवी 97.33 फीसद अंक लेकर प्रथम

पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से बीकाम पांचवें सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया गया है। लुधियाना के डीडी जैन कालेज कमला लोहटिया कालेज व आर्य कालेज के विद्यार्थियों का परिणाम शानदार आया है। स्कूल के प्रिंसिपलों ने बच्चों को बधाइयां दी है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 04:11 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 04:11 PM (IST)
पंजाब यूनिवर्सिटी बीकाम पांचवे सेमेस्टर का परिणाम घोषित, आर्य कालेज की पल्लवी 97.33 फीसद अंक लेकर प्रथम
लुधियाना के आर्य कालेज की पल्लवी व कमला लोहटिया की कनिका।

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से बीकाम पांचवें सेमेस्टर का परिणाम घोषित कर दिया गया है। लुधियाना के डीडी जैन कालेज, कमला लोहटिया कालेज व आर्य कालेज के विद्यार्थियों का परिणाम शानदार आया है। स्कूल के प्रिंसिपलों ने बच्चों को बधाइयां दी है।

डीडी जैन कालेज

पंजाब यूनिवर्सिटी की ओर से घोषित किए गए बीकाम पांचवे सेमेस्टर के परिणाम में देवकी देवी जैन मेमोरियल कालेज के विद्यार्थियों का परिणाम शानदार रहा है। कालेज की तान्या लूंबा ने 95.50 प्रतिशत अंक ले पहला, दीक्षा ने 94 प्रतिशत अंक ले दूसरा तथा परमप्रीत और तमन्ना ने क्रमश 93.38 प्रतिशत अंक ले तीसरा स्थान पाया है। कालेज प्रबंधकीय कमेटी के सदस्यों एवं प्रिंसिपल डा. सरिता बहल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।

कमला लोहटिया कालेज

कमला लोहटिया कालेज का बीकाम पांचवे सेमेस्टर का परिणाम शानदार रहा है। कालेज की कनिका तिवारी ने 91.6 प्रतिशत अंक ले पहला, ज्योतिका बांसल ने 91.50 प्रतिशत अक ले दूसरा तथा संदीप ने 91.33 प्रतिशत अंक ले तीसरा स्थान पाया है। कालेज प्रबंधकीय कमेटी के सदस्यों, प्रिंसिपल डा. राजेश कुमार मरवाहा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।

आर्य कालेज

आर्य कालेज की पल्लवी ने 97.33 प्रतिशत अंक ले पहला, मुस्कान कोहली ने 96.67 प्रतिशत अंक ले दूसरा तथा अमीशा शर्मा ने 96.5 प्रतिशत अंक ले तीसरा स्थान पाया है। कालेज मैनेजिंग कमेटी की सचिव सतीशा शर्मा, प्रिंसिपल डा. सविता उप्पल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी