Punjab Politics: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज आएंगे लुधियाना, उद्यमियों से करेंगे मुलाकात

Punjab Politics आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को लुधियाना आएंगे। दोपहर बाद एक होटल में शहर के उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे। केजरीवाल 29 सितंबर को लुधियाना में उद्यमियों से बैठक करेंगे और 30 को मीडिया से रूबरू होंगे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 02:09 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 08:25 AM (IST)
Punjab Politics: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज आएंगे लुधियाना, उद्यमियों से करेंगे मुलाकात
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आएंगे लुधियाना। (फाइल फाेटाे)

जागरण संवाददाता, लुधियाना। Punjab Politics: आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को लुधियाना आएंगे। दोपहर बाद एक होटल में शहर के उद्यमियों के साथ बैठक करेंगे। वीरवार को मीडिया के सामने विधानसभा चुनाव के लिए कुछ घोषणाएं करेंगे। केजरीवाल युवाओं के लिए रोजगार की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि पार्टी के स्थानीय नेताओं को उद्यमियों के साथ होने वाली बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। वहीं आप के पंजाब प्रमुख भगवंत मान ने ट्वीट किया है कि केजरीवाल 29 सितंबर को लुधियाना में उद्यमियों से बैठक करेंगे और 30 को मीडिया से रूबरू होंगे।

पार्टी के पंजाब सह सचिव एवं लुधियाना लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी अमनदीप सिंह मोही का कहना है कि उनकी पार्टी शुरू से किसान आंदोलन का समर्थन करती रही है। हाल में किसान पंचायत के दौरान पार्टी ने किसान संगठनों से चुनाव तक कोई राजनीतिक रैली नहीं करने का वादा किया था, जिस पर पार्टी अब भी खड़ी है। केजरीवाल लुधियाना में कोई रैली नहीं करेंगे। वह पहले ही फ्री बिजली की गारंटी दे चुके हैं।

यह भी पढ़ें-Punjab Politics: कैप्टन अमरिंदर के खिलाफ कांग्रेसियाें के बदल गए तेवर, पढ़ें लुधियाना की और राेचक खबरें

किसान आंदोलन का समर्थन करती रहेगी आम आदमी पार्टी

माेही ने कहा कि आम आदमी पार्टी शुरू से ही किसान आंदोलन का समर्थन करती रही है और हाल ही में किसान पंचायत के दौरान पार्टी ने किसान संगठनों से चुनाव तक कोई राजनीतिक रैली नहीं करने का वादा किया था, जिस पर पार्टी अभी भी खड़ी है। लुधियाना दाैरे के दौरान किसी भी तरह की रैली का आयोजन नहीं किया जा रहा। केजरीवाल सिर्फ पंजाब की जनता के लिए दूसरी गारंटी की घोषणा प्रेस कांफ्रेंस के जरिये करने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Punjab New Cabinet: दोबारा मंत्री बने भारत भूषण आशु को लुधियाना पहुंचने पर दिया गार्ड ऑफ आनर

सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली का पंजाब में की थी घाेषणा

इससे पहले केजरीवाल पंजाब में सत्ता में आने पर मुफ्त बिजली की घाेषणा कर चुके हैं। इसके चलते पंजाब की सियासत गर्मा गई थी। पंजाब में जारी सियासी घमासान में आम आदमी पार्टी एक बड़ा अवसर देख रही है। इसके साथ ही आप में भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी नेताओं की खींचतान से आगामी विधानसभा चुनाव में नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें-Punjab Ministers Portfolios: कोटली के उद्योग मंत्री बनने से लुधियाना, खन्ना और मंडी गोबिंदगढ़ की इंडस्ट्री की उम्मीदें बढ़ीं

chat bot
आपका साथी