Punjab Police Transfer: एसपीएस परमार बने आइजी लुधियाना रेंज; जानें पूरी डिटेल

Punjab Police Transfer आइजी बार्डर रेंज अमृतसर एसपीएस परमार को आइजी लुधियाना रेंज लगाया गया है। एसएसपी मानसा नरिंदर भार्गव को आइआरबी लुधियाना में कमांडेंट तैनात किया गया है। कमिश्नरेट में एडीसीपी-2 जसकिरनजीत सिंह तेजा को डीसीपी इन्वेस्टीगेशन पीबीआइ जालंधर ट्रांसफर किया गया है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 09:57 AM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 09:57 AM (IST)
Punjab Police Transfer: एसपीएस परमार बने आइजी लुधियाना रेंज; जानें पूरी डिटेल
एसपीएस परमार आइजी लुधियाना रेंज। (फाइल फाेटाे)

जासं, लुधियाना। Punjab Police Transfer: बुधवार को आइपीएस व पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। लुधियाना से संबंधित छह पुलिस अधिकारियों को भी बदला गया है। आइजी बार्डर रेंज अमृतसर एसपीएस परमार को आइजी लुधियाना रेंज लगाया गया है। एसएसपी मानसा नरिंदर भार्गव को आइआरबी लुधियाना में कमांडेंट तैनात किया गया है। आइआरबी लुधियाना के कमांडेंट जतिंदर सिंह बेनीपाल को कपूरथला आइआरबी में कमांडेंट लगाया गया है। अमृतसर में ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर हेडक्वार्टर राजबचन सिंह संधू को लुधियाना ग्रामीण में एसएसपी नियुक्त किया गया है। कमिश्नरेट में एडीसीपी-2 जसकिरनजीत सिंह तेजा को डीसीपी इन्वेस्टीगेशन पीबीआइ जालंधर ट्रांसफर किया गया है।

यह भी पढ़ें-Punjab Power Crisis: कोयला संकट बरकरार, पावरकाम ने खरीदी 1800 मेगावाट बिजली; थर्मल प्लांटाें में बचा 2 दिन का स्टाक

एसीपी डिटेक्टिव पवनजीत सिंह समेत तीन डीएसपी के तबादले

लुधियाना। पंजाब पुलिस में बुधवार लुधियाना के एसीपी समेत तीन डीएसपी को इधर से उधर किया गया। लुधियाना कमिश्नरेट में तैनात एसीपी डिटेक्टिव 2 पवनजीत को डीएसपी एसडी मलेरकोटला नियुक्त किया गया है। मलेरकोटला डीएसपी एसडी विलियम जेजी को फिलहाल अपनी अगली पोस्टिंग के लिए अगले निर्देश का इंतजार करना होगा। वहीं, मलेरकोटला में डीएसपी क्राइम अगेंस्ट वूमेन एंड चिल्ड्रन भरपूर सिंह को भी अपनी अगली पोस्टिंग के लिए लाइन में रखा गया है।

यह भी पढ़ें-Ludhiana-Bathinda Expressway: एनएचएआइ ने जमीन एक्वायर करने को जारी किया 100 कराेड़ का फंड, दिसबंर आखिर तक शुरू हाेगा काम

चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अधिकारियाें के बड़े स्तर पर हाे रहे तबादले

गाैरतलब है कि पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के मुख्यमंत्री बनने के बाद अधिकारियाें के बड़े स्तर पर तबादले किया जा रहा है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबियाें काे भी बदला जा रहा है। पंजाब में अगले साल विधानसभा के चुनाव हाेने हैं। इससे पहले इस फेरबदल काे काफी अहम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें-Weather Forecast Punjab: पंजाब में दो दिन बाद बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

chat bot
आपका साथी