अकाली दल ने साधा निशाना- जहरीली शराब से हुई लाेगाें काे मौताें के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार

पंजाब में जहरीली शराब से हुई माैताें पर अब सियासत तेज हाे गई है। विपक्षी दल शिराेमिण अकाली दल अाप अाैर बसपा इस मामले में सरकार काे कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 11:48 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 11:48 AM (IST)
अकाली दल ने साधा निशाना- जहरीली शराब से हुई लाेगाें काे मौताें के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार
अकाली दल ने साधा निशाना- जहरीली शराब से हुई लाेगाें काे मौताें के लिए पंजाब सरकार जिम्मेदार

लुधियाना, जेएनएन। पंजाब में जहरीली शराब के मामले पर शिअद के प्रदेश उपाध्यक्ष निर्मल सिंह एसएस ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्हाेंने इसके लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का इस्तीफा मांगा है। कांग्रेस नेताओं पर अवैध शराब के धंधे को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।

एसएस ने कहा कि घटना की जांच सीबीआइ या उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जानी चाहिए। सरकार के जांच के आदेश को महज छलावा करार दिया। उन्होंने प्रशासन पर नाकाम रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि यदि मुख्यमंत्री अवैध शराब की शिकायतों पर समय रहते कार्रवाई करते, तो यह घटना टल सकती थी। मौके पर बलदेव सिंह दोसांझ, सुखदेव सिंह राज, गगनदीप सिंह, अवतार सिंह राजिंदर सिंह मौजूद थे।

बटाला में मरने वालों की संख्या हुई 13

जहरीली शराब पीने से बटाला में मरने वालों की संख्या अब 13 हो गई है। एसएसपी बटाला रछपाल सिंह ने बताया कि दो और लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। ईसा नगर के रिक्शा चालक यूनिस मसीह और हाथी गेट के तारा सिंह की मौत भी दो दिन पहले हो गई थी लेकिन इनके परिवार सामने नहीं आ रहे थे। दोनों शवों का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में करवाया जा रहा है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी