Punjab Covid News Update: लुधियाना में लगातार 13वें दिन भी कोई मौत नहीं, जालंधर में दो बच्चों समेत 4 पॉजिटिव

Punjab Coronavirus Update लुधियाना में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 48 रह गएहैं। 32 केस होम आइसोलेशन और आठ केस निजी अस्पतालों में हैं। वेंटिलेटर पर तीन मरीज हैं। दो मरीज लुधियाना और एक अन्य जिले का मरीज शामिल हैं।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 05:33 PM (IST)
Punjab Covid News Update: लुधियाना में लगातार 13वें दिन भी कोई मौत नहीं, जालंधर में दो बच्चों समेत 4 पॉजिटिव
जालंधर और लुधियाना में वीरवार को भी किसी कोरोना मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। सांकेतिक चित्र।

लुधियाना/जालंधर, जासं। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण पर अंकुश बढ़ता जा रहा है। हालांकि वीरवार को कोरोना के आठ नए मामले सामने आए, जबकि लगातार 13वें दिन कोरोना के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं, जालंधर में दो बच्चों सहित चार लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई। 9 मरीज कोरोना से जंग जीत घर पहुंचे।

लुधियाना में एक्टिव केस घटकर मात्र 48 बचे 

वहीं, जिले में कोरोना के एक्टिव केस घटकर 48 रह गएहैं। 32 केस होम आइसोलेशन और आठ केस निजी अस्पतालों में हैं। वेंटिलेटर पर तीन मरीज हैं। दो मरीज लुधियाना और एक अन्य जिले का मरीज शामिल हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 97.55 फीसद हो गई है। अब तक 85151 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 87292 कोरोना की चपेट में अबतक आए हैं। वहीं 2093 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। 

लुधियाना में शुक्रवार को 12 जगहों पर लगेगी कोविशील्ड, 2 पर कोवैक्सीन

लुधियाना। जिले में शुक्रवार को 14 स्थानों पर वैक्सीन लगेगी, इसमें से 12 स्थानों पर कोविशील्ड और दो स्थानों पर को वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज लगेगी। विभाग की ओर से कोविशील्ड वैक्सीन पिंडी स्ट्रीट, सावन कृपाल रुहानी मिशन आश्रम टिब्बा रोड, राधा स्वामी सतसंग घर हंबड़ा, सीएचसी पक्खोवाल, गांव धूलकोट, जोधां, आईटीआई गुज्जरवाल, नर्सिंग कालेज सराभा, गांव ठकरवाल, गांव भैणी बरिंगा, राधा स्वामी सतसंग घर लोहारा, सिधवां खुर्द कालेज में लगेगी। जबकि सिविल सर्जन कार्यालय और अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर माडल टाउन में कोवैक्सीन लगेगी। वैक्सीनेशन सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें - Tokyo Olympics 2020 : जालंधर के हाकी खिलाड़ियों को बटर चिकन, मक्के की रोटी-सरसों का साग व आलू पराठा पसंद

यह भी पढ़ें - Monsoon Health Tips: बरसात में रखें खानपान का ध्यान, सीजनल फल व सब्जियों को दें तवज्जो, चाट-पकौड़े खाने से करें परहेज

chat bot
आपका साथी