Punjab Covid Cases Update : पंजाब में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले आए सामने, एक मरीज की मौत

Punjab Covid Cases Update पंजाब में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं जबकि जिला लुधियाना में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। वहीं 39 मरीजों ने कोरोना को मात दी। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 300 रह गई है।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 10:56 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 10:56 AM (IST)
Punjab Covid Cases Update : पंजाब में कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले आए सामने, एक मरीज की मौत
Punjab Covid Cases Update पंजाब में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए।

जागरण टीम, लुधियाना। Punjab Covid Cases Update पंजाब में वीरवार को कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं जबकि जिला लुधियाना में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। पठानकोट में सबसे ज्यादा आठ लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई। वहीं 39 मरीजों ने कोरोना को मात दी। इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या कम होकर 300 रह गई है। इनमें से 19 मरीज आक्सीजन और दो मरीज वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं। सेहत विभाग की ओर से 437705 लोगों का टीकाकरण भी किया गया।

अमृतसर में तीन नए पाजिटिव मिले

जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं, जबकि पिछले चौबीस घंटों में दो मरीज स्वस्थ भी हुए। कोरोना संक्रमण दर में गिरावट बरकरार है। अब एक्टिव केस 20 हैं, जबकि अब तक कुल मामले 47296 दर्ज किए गए हैं। इनमें से 45685 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 1591 की मौत हो गई। टीकाकरण की गति लगातार रफ्तार में है। वीरवार को जिले में 25245 लोगों को टीका लगा। इनमें पहली डोज लगवाने वालों की गिनती 17831 रही, जबकि 7414 ने दूसरी डोज लगवाई। अब तक कुल 1396056 लोगों को टीका लग चुका है।

गुरदासपुर में तीन संक्रमित मिले

भले ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा थमा हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वीरवार को जिले में तीन और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। हालांकि दो लोगों ने कोरोना महामारी को मात दी है। सिविल सर्जन डा. हरभजन राम मांडी ने बताया कि अब तक जिले में 1029698 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जिले में अब तक 22 हजार 327 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।

कपूरथला में तीन केस एक्टिव

सिविल सर्जन डा. परमिंदर कौर ने बताया कि वीरवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज से 432 सेंपलों की रिपोर्ट आई, जिनमें 427 नेगेटिव तथा पाचं सेंपलों की रिपोर्ट पेंडिंग चल रही है।

chat bot
आपका साथी