Punjab Vidhan Sabha Chunav: दिनेश सरपाल ने पंजाब व्यापार प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी किए नियुक्त, जानें डिटेल

Punjab Vidhan Sabha Chunav पंजाब में अगले साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलाें ने अभी से तैयारियां तेज कर दी हैं। पंजाब भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिनेश सरपाल ने कई नई नियुक्तियां की है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 02:58 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 02:58 PM (IST)
Punjab Vidhan Sabha Chunav: दिनेश सरपाल ने पंजाब व्यापार प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी किए नियुक्त, जानें डिटेल
विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलाें ने तैयारियां तेज। (फाइल फाेटाे)

जासं लुधियाना। Punjab Vidhan Sabha Chunav: राज्य में अगले साल हाेने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलाें ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पंजाब भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिनेश सरपाल ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा एवं संगठन महामंत्री दिनेश की सहमति से पंजाब भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलों के प्रभारी एवं सह प्रभारी की घोषणा कर दी। पंजाब में भाजपा इस बार अकेल चुनाव मैदान में उतर रही है। कृषि सुधार कानूनाें के मुद्दे पर पिछले साल अकाली दल ने गठबंधन ताेड़ दिया था।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में सिख संगठन कांग्रेस नेता गुरसिमरन मंड व अरोड़ा के पीछे तलवारें लेकर भागे, CP दफ्तर में घुसकर बचाई जान

जिलेवार सूची

सुरिंदर बांसल प्रभारी एवं अमृतपाल सह प्रभारी (जिला बठिंडा शहरी और बरनाला) अनिल मेहरा प्रभारी    (जिला तरनतारन) अविनाश शर्मा प्रभारी एवं अनिल गोरा सह प्रभारी(जिला नवाशहर, फतेहगढ़ साहिब, खन्ना -1) प्रवीण होंडा प्रभारी एवं अशोक गुप्ता सह प्रभारी (जिला अमृतसर देहाती मजीठा और अजनाला) सुरेश शर्मा प्रभारी (जिला मुकेरियां और मोगा) परमिंदर काका प्रभारी एवं सह प्रभारी रमेश गर्ग (जिला जालंधर शहरी और खन्ना -2) विपन चंद्र गैंद प्रभारी (जिला जालंधर देहाती नॉर्थ और मलेरकोटला) आशीष महाजन प्रभारी (जिला बटाला और रोपड़) पंकज चावला प्रभारी एवं रमेश पहलवान सह प्रभारी (जिला लुधियाना शहरी एवं मानसा) राजेश कपूर प्रभारी एवं सुदर्शन गोयल सह प्रभारी (जिला जालंधर देहाती, साउथ और होशियारपुर) राकेश गर्ग प्रभारी एवं शेषपाल गर्ग सह प्रभारी(जिला फिरोजपुर और फाजिल्का) कपिल गर्ग प्रभारी एवं अजय साहनी सह प्रभारी (जिला संगरूर -1 और संगरूर -2) राकेश कपूर प्रभारी एवं सुदर्शन गोयल सह प्रभारी (जिला मुक्तसर एवं मोहाली) राजेश गुप्ता प्रभारी एवं तरसेम जिंदल सह प्रभारी (जिला पटियाला शहरी और जगराओं) रमेश कुमार प्रभारी और विमल अरोड़ा सह प्रभारी (जिला पठानकोट औरगुरदासपुर) दर्शन लाल प्रभारी एवं राजीव जिंदल सह प्रभारी (जिला बठिंडा देहाती और फरीदकोट) जगमीत सिंह मुंडिया प्रभारी (जिला अमृतसर शहरी) देव प्रिय त्यागी- प्रभारी (जिला पटियाला देहाती साउथ और नॉर्थ) अश्वनी लूथड़ा प्रभारी

यह भी पढ़ें-लुधियाना में IT Department की बड़ी कार्रवाई, 30 टीमों की साइकिल एवं पार्ट्स इकाइयों पर रेड, दस्तावेज जब्त

chat bot
आपका साथी