पंजाब एडिड स्कूल टीचर ने मांगी सुविधाएं

पंजाब एडिड स्कूल टीचर और अन्य कर्मचारी यूनियन जिला लुधियाना के प्रधान गुरमीत सिंह मनीपुर की अध्यक्षता में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:53 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:53 PM (IST)
पंजाब एडिड स्कूल टीचर ने मांगी सुविधाएं
पंजाब एडिड स्कूल टीचर ने मांगी सुविधाएं

संस, जगराओं : पंजाब एडिड स्कूल टीचर और अन्य कर्मचारी यूनियन जिला लुधियाना के प्रधान गुरमीत सिंह मनीपुर की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ उपप्रधान प्रिसिपल चरणजीत सिंह भंडारी और जिला सचिव परमजीत सिंह मौजूद रहे। ब्लाक जगराओं और ब्लाक सुधार के संगठन सदस्यों के साथ हुई इस बैठक में एडिड भाईचारे तथा एडिड स्कूलों में मौजूदा स्थिति पर गंभीर विचार चर्चा की गई।

वक्ताओं ने कहा कि आजादी से पहले के समय से चल रहे ऐतिहासिक एडिड स्कूलों में मिड डे मील चल रहा है। सरकारी वजीफे मिल रहे हैं , पुस्तकें मुफ्त दी जा रही हैं, सरकारी स्कूलों जैसी फीस में छूट दी जाती है। उन्होंने मांग की कि एडिड स्कूलों की छात्राओं को माई भागो योजना के तहत साइकिल, स्मार्टफोन और यूनिफार्म देने की योजना शुरू की जाए। वेतन हर महीने खजाने से सीधी जारी करने की मांग की गई। एडिड कर्मचारियों को सरकारी स्कूल अध्यापकों के साथ छठा वेतन आयोग लागू कर लाभ देने की मांग की गई। एडिड कर्मचारियों की नौकरी 25 वर्ष की नौकरी पूरी होने पर वेतन लाभ देने वाला पत्र जारी करने की मांग भी की गई। सभी संगठनों के सदस्यों द्वारा सरकार से पुरजोर मांग की गई कि एडिड अध्यापकों की। सभी मुश्किलें हल करने के लिए इन्हें हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान जैसे सरकारी स्कूलों में मर्ज किया जाए । इस बैठक में प्रिसिपल राजेंद्र कुमार , ब्लॉक प्रधान जगराओं अंजु गोयल, ब्लॉक प्रधान गुरुसर सुधार संदीप सिंह सूजापुर , प्रिसिपल अंजू बाला, प्रिसिपल कैप्टन नरेश वर्मा, प्रिसिपल सुनीता रानी सहित आदि उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी