पीयू सीनेट चुनाव 26 से, सरगर्मी बढ़ी

पीयू सीनेट चुनाव में डिग्री कालेजेस में प्रिसिपल और लेक्चरर कांस्टीच्यूएंसी की आठ-आठ सीटें हैं। लुधियाना से प्रिसिपल व लेक्चरर कांस्टीच्यूएंसी में दो-दो उम्मीदवार हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:47 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:47 AM (IST)
पीयू सीनेट चुनाव 26 से, सरगर्मी बढ़ी
पीयू सीनेट चुनाव 26 से, सरगर्मी बढ़ी

राधिका कपूर, लुधियाना : पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) सीनेट चुनाव को लेकर एक बार फिर से सरगर्मियां तेज हो गई है। चार साल बाद होने वाले पीयू सीनेट चुनाव जहां पिछले साल अगस्त-सितंबर में होने थे। कोविड-19 के चलते इसे स्थगित करना पड़ा था। अब 26 अप्रैल से फैकल्टी कांस्टीच्यूएंसी के चुनाव हो रहे हैं, जबकि तीन मई को प्रोफेशनल कालेजेस (बीएड और टेक्निकल कालेजेस) के प्रिसिपल और लेक्चरर, 10 मई को यूनिवर्सिटी प्रोफेसर्स और 16 मई को ग्रेजुएट कांस्टीच्यूएंसी और डिग्री कालेजेस के प्रिसिपल्स और लेक्चरार के चुनाव होंगे।

लुधियाना से उम्मीदवारों की स्थिति

पीयू सीनेट चुनाव में डिग्री कालेजेस में प्रिसिपल और लेक्चरर कांस्टीच्यूएंसी की आठ-आठ सीटें हैं। लुधियाना से प्रिसिपल व लेक्चरर कांस्टीच्यूएंसी में दो-दो उम्मीदवार हैं। इसी तरह से ग्रेजुएट कांस्टीच्यूएंसी में 15 सीटें हैं, जिसमें लुधियाना से चार उम्मीदवार हैं। इसी तरह प्रोफेशनल कालेजेस के प्रिसिपल और लेक्चरर कांस्टीच्यूएंसी में तीन-तीन सीटें हैं, जिनमें लुधियाना से एक-एक उम्मीदवार है।

::::::::::::::

ग्रेजुएट कांस्टीच्यूएंसी के उम्मीदवार

- एससीडी गवर्नमेंट कालेज के वाइस प्रिसिपल रह चुके डा. मुकेश अरोड़ा।

- स्टेट बैंक आफ इंडिया इंप्लाइज यूनियन चंडीगढ़ सर्कल के जनरल सेक्रेटरी नरेश गौड़।

- निहाल सिंह वाला कालेज के प्रिसिपल डा. कुलदीप सिंह।

- एडवोकेट कमलजीत सिंह। प्रोफेशनल कालेजेस के उम्मीदवार

- गुरु नानक कालेज आफ एजुकेशन गोपालपुर की प्रिसिपल नीतू ओहरी

- मालवा सेंट्रल कालेज आफ एजुकेशन के लेक्चरार गुरमीत सिंह डिग्री कालेजेस के उम्मीदवार

- एएस कालेज खन्ना के प्रिसिपल आरएस झांजी

- मास्टर तारा सिंह कालेज प्रिसिपल डा. किरनदीप कौर

- एएस कालेज खन्ना के लेक्चरार कमल शर्मा

- जीजीएन खालसा कालेज घुमार मंडी से लेक्चरार डा. हरप्रीत दुआ इंटरनेट मीडिया के जरिए हो रहा प्रचार

जहां तक चुनावों की बात है तो प्रिसिपल कांस्टीच्यूएंसी के लिए हर कालेज का प्रिसिपल अपने-अपने कालेज से वोट डालेगा। ग्रेजुएट कांस्टीच्यूएंसी के लिए जिला लुधियाना में करीब 35 सेंटर बनाए गए हैं, जहां 16 मई को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले जाएंगे। इन दिनों हर उम्मीदवार इंटरनेट मीडिया के जरिए चुनाव प्रचार कर रहा है।

chat bot
आपका साथी