मरीज की मौत पर भड़के परिवार ने दिया अस्पताल में धरना

खन्ना के आइवी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत पर हंगामा हो गया। परिजनों ने अस्पताल को डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 05:28 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:28 AM (IST)
मरीज की मौत पर भड़के परिवार ने दिया अस्पताल में धरना
मरीज की मौत पर भड़के परिवार ने दिया अस्पताल में धरना

जागरण संवाददाता, खन्ना : खन्ना के आइवी अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत पर हंगामा हो गया। परिजनों ने अस्पताल को डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। हालांकि अस्पताल के डाक्टर ने आरोपों को सिरे से नकारा है।

गोबिदपुरा निवासी बलविंदर सिंह ने बताया कि उसके भाई बलवीर सिंह को शुक्रवार को छाती में दर्द की शिकायत होने पर आइवी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। यहां डाक्टरों ने इलाज शुरू किया और कहा कि शरीर में स्टंट डालना पड़ेगा। डाक्टर स्टंट डालने लगे तो अचानक तबीयत बिगड़ गई और कुछ समय बाद ही बलवीर की मौत हो गई।

बलवीर के परिवार का आरोप है कि पहले तो डाक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत हो गई, उसके बाद उन्हें 1.63 लाख रुपये और जमा करवाने को कहा गया। इसके बाद पारिवारिक सदस्यों ने अस्पताल में ही शव रखकर धरना दिया। बलवीर के रिश्तेदार गुरदेव सिंह चक्क माफी ने बताया कि अस्पताल प्रशासन से राजीनामे के बाद धरना हटाया गया।

डा. गगनदीप बोले, कोई लापरवाही नहीं हुई

दूसरी तरफ, अस्पताल के डा. गगनदीप सिंह ने कहा कि उनकी तरफ से किसी भी तरह की लापरवाही नहीं हुई। उन्होंने मरीज को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका।

chat bot
आपका साथी