एसडीएम समराला के मार्फत किसान सरकार के हवाले करेंगे ट्रैक्टर

पेट्रोल एवं डीजल की आसमान छू रही कीमतों के खिलाफ करेंगे प्रदर्शन।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 May 2018 01:56 PM (IST) Updated:Sun, 27 May 2018 01:56 PM (IST)
एसडीएम समराला के मार्फत किसान सरकार के हवाले करेंगे ट्रैक्टर
एसडीएम समराला के मार्फत किसान सरकार के हवाले करेंगे ट्रैक्टर

लुधियाना : पेट्रोल एवं डीजल की आसमान छू रही कीमतों से आम आदमी ही नहीं, बल्कि किसान भी त्रस्त हैं। नतीजतन किसानों की लागत में लगातार इजाफा हो रहा है। इससे परेशान किसान 29 मई को समराला में एसडीएम के मार्फत अपने ट्रैक्टर सरकार के हवाले करेंगे। भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के प्रधान बलबीर सिंह राजेवाल ने किसानों से आग्रह किया है कि वे 29 मई को अधिक से अधिक संख्या में समराला बाईपास पर पहुंच कर इस रोष प्रदर्शन का हिस्सा बने। यह रोष प्रदर्शनी सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर बारह बजे तक किया जाएगा। इस प्रदर्शन के चक्कर में तीन घटे के लिए लुधियाना चंडीगढ़ मार्ग समराला में बाधित रह सकता है।

राजेवाल ने कहा कि डीजल के दाम 69 रुपये प्रति लीटर से भी अधिक हो गए हैं और यह किसानों की पहुंच से बाहर हो रहा है। अगले कुछ दिनों में धान की बीजाई का काम शुरू हो रहा है और खेत तैयार करने हैं। इस काम में ट्रैक्टर का एक घटे का डीजल खर्च चार सौ से सात सौ रुपये प्रति घटा आएगा। जबकि सरकार अतिरिक्त खर्च को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करते वक्त हिसाब में नहीं गिनती। साफ है कि आर्थिक तौर पर कमजोर हो रहे किसान आत्महत्याएं करने को मजबूर हो रहे हैं। ऐसे में अब संघर्ष के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है। राजेवाल ने दावा किया कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों से नियंत्रण हटा कर पिछले चार साल में साढ़े तीन लाख करोड़ सरकारी खजाने में भरे हैं। जबकि जनता महंगाई से दिक्कत महसूस कर रही है।

chat bot
आपका साथी