सफाई सेवकों ने नगर कौंसिल का मेन गेट किया बंद, नारेबाजी की

दोराहा नगर कौंसिल दफ्तर में पिछले 34 दिन से सफाई कर्मचारी हड़ताल कर धरने पर बैठे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 07:49 PM (IST)
सफाई सेवकों ने नगर कौंसिल का मेन गेट किया बंद, नारेबाजी की
सफाई सेवकों ने नगर कौंसिल का मेन गेट किया बंद, नारेबाजी की

जेएनएन, दोराहा : दोराहा नगर कौंसिल दफ्तर में पिछले 34 दिन से सफाई कर्मचारी हड़ताल कर धरने पर बैठे हुए हैं। वीरवार को मामला गर्मा गया और सफाई कर्मचारियों ने नगर कौंसिल के मुख्य गेट को बंद कर दिया। दफ्तर में आने जाने वालों को रोका और कैप्टन सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस मौके सफाई सेवकों ने कहा कि पंजाब सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो 22 जून को पटियाला में मोती महल के आगे रोष प्रदर्शन करते हुए कूड़े के ढेर लगाए जाएंगे। इस मौके पर सफाई सेवक यूनियन दोराहा के प्रधान धर्मपाल ने कहा कि अब यह गेट तब तक बंद रहेगा, जब तक पंजाब सरकार मांगे नहीं मानती। वहीं रोष प्रदर्शन में शामिल सफाई सेविका ममता ने कहा अगर पंजाब सरकार ने हमारी मांगें न मानी तो जरूरत पड़ने पर हम अपनी जिदगी भी दाव पर लगा देंगे पर इस संघर्ष को जारी रखेंगे। इस मौके पर करण कल्याण ने कहा कि आने वाले दिनों में इस संघर्ष को और तेज कर शहर में चक्का जाम किया जाएगा। वहीं सफाई सेविका पूनम ने कहा के जितना सफाई सेवकों के साथ सरकार बेइंसाफी कर रही है। नगर कौंसिल के कर्मचारी सुरिदर कुमार ने कहा किपंजाब सरकार सेवकों के साथ धक्केशाही कर रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी विधायक या पदाधिकारी द्वारा उनकी समस्या के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा। रोष प्रदर्शन में दोराहा नगर कौंसिल के कर्मचारी भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्य रूप से सफाई सेवक यूनियन के प्रधान धर्मपाल, राकी सहोता लाली बडलान, राकेश कुमार, कोमल, सरोज रानी, संतोष रानी, माला, परवीन बाला, सेनेटरी इंस्पेक्टर अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी