सीएम चन्नी से मिले कालोनाइजर

पंजाब कोलोनाइजर्स एंड प्रापर्टी डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले कारोबारियों ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ मुलाकात की। उनके साथ हलका पूर्वी से विधायक संजय तलवाड़ एवं हलका गिल से विधायक कुलदीप वैद भी मौजूद रहे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:25 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:25 PM (IST)
सीएम चन्नी से मिले कालोनाइजर
सीएम चन्नी से मिले कालोनाइजर

जासं, लुधियाना : पंजाब कोलोनाइजर्स एंड प्रापर्टी डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले कारोबारियों ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ मुलाकात की। उनके साथ हलका पूर्वी से विधायक संजय तलवाड़ एवं हलका गिल से विधायक कुलदीप वैद भी मौजूद रहे। कारोबारियों की यह मुलाकात पंजाब के कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के प्रयासों से तय हुई थी। बैठक के दौरान कारोबारियों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनके समक्ष अपनी दिक्कतें भी उठाईं और कारोबारियों ने इन मुश्किलों के समाधान की मांग की। कालोनाइजरों एवं प्रापर्टी डीलरों ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों का विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलोनाइजरों एवं प्रापर्टी कारोबारियों को आ रही परेशानियों की उनको जानकारी है। इस संबंध में शीघ्र ही सरकार फैसला लेकर कारोबारियों के साथ लोगों को भी राहत देगी। इन दिनों प्रदेश में प्रापर्टी की रजिस्ट्री व बिजली का मीटर लगाने के लिए एनओसी मांगी जा रही है। एसोसिएशन के प्रधान गुरविदर सिंह लांबा के अलावा महासचिव दीपक बदयाल ने मुख्यमंत्री को कारोबार में आ रही दिक्कतों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संपत्ति के कारोबार में एनओसी अनिवार्य करने से इस कारोबार को करारा झटका लगा है। इसके अलावा बिजली के मीटरों के लिए बनाई गई औपचारिकताएं भी आड़े आ रही हैं। कारोबारियों ने इन दोनों समस्याओं के तेजी से समाधान की अपील मुख्यमंत्री से की। इस बैठक में दर्शन लाल लड्डू, केवल बुद्धिराजा समेत कई कारोबारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी