रजिस्ट्री होने के बाद भी नहीं मिल रहा है कब्जा, प्रापर्टी डीलर पर धोखाधड़ी का आरोप

गांव साहिबाना के भोलापुर में चार एकड़ में दर्जनों लोगों को प्लाट बेचा गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:02 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:02 PM (IST)
रजिस्ट्री होने के बाद भी नहीं मिल रहा है कब्जा, प्रापर्टी डीलर पर धोखाधड़ी का आरोप
रजिस्ट्री होने के बाद भी नहीं मिल रहा है कब्जा, प्रापर्टी डीलर पर धोखाधड़ी का आरोप

जागरण संवाददाता, लुधियाना

गांव साहिबाना के भोलापुर में चार एकड़ में दर्जनों लोगों को प्लाट बेचा गया। प्रापर्टी डीलरों ने खरीददारों को रजिस्ट्री और इंतकाल करवा कर कागजात भी दिलवा दिए लेकिन जमीन पर कब्जा नहीं दिया जा रहा है। वीरवार को पीड़ित लोगों ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया। शिकायत मिलते ही पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। शिकायतकर्ताओं के साथ जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेश मिश्रा पूर्व पार्षद राधेकृष्ण, वकील चौधरी, मोती लाल कुशवाहा आदि मौजूद रहे। राजेश मिश्रा ने बताया कि जमीन मालिकों ने जमीन बेचकर रजिस्ट्री तो करवा दी लेकिन खरीदने वाले कब्जा नहीं दे रहे हीं। कब्जा करने जाने पर उन्हें जबरन वहां से हटा दिया जाता है। खरीददार शत्रुघ्न प्रसाद और सूरज प्रसाद ने आरोप लगाया कि उन लोगों ने 50, 50 गज के प्लाट खरीदे हैं जब उन्होंने मकान बनाने के लिए दीवार बनाई तो जमीन मालिक ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर उनकी दीवार गिरा दी और मारपीट की। इसकी शिकायत रामगढ़ पुलिस चौकी में करने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। पुलिस कमिश्नर ने अविलंब कार्रवाई के लिए निर्देश जारी किए हैं। इस मौके पर विजय यादव कैलाश यादव आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी