जमानत पर छूटने के बाद अफीम की तस्करी करने लगा प्रॉपर्टी डीलर, एसटीएफ ने फ‍िर पकड़ा Ludhiana News

पुलिस के मुताबिक आरोपित पिछले 10 साल से अफीम की तस्करी कर रहा है। उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं।

By Sat PaulEdited By: Publish:Tue, 17 Dec 2019 11:26 AM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 11:26 AM (IST)
जमानत पर छूटने के बाद अफीम की तस्करी करने लगा प्रॉपर्टी डीलर, एसटीएफ ने फ‍िर पकड़ा Ludhiana News
जमानत पर छूटने के बाद अफीम की तस्करी करने लगा प्रॉपर्टी डीलर, एसटीएफ ने फ‍िर पकड़ा Ludhiana News

लुधियाना, जेएनएन। नशा तस्करी के मामलों में जमानत पर छूटने के बाद आरोपित फिर से अफीम की तस्करी करने लगा। हालांकि वह स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के हत्थे चढ़ गया। अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक किलो सौ ग्राम अफीम बरामद की। आरोपित की पहचान जमालपुर स्थित जैन कॉलोनी निवासी परमिंदरपाल सिंह उर्फ रिंकू के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक आरोपित पिछले 10 साल से अफीम की तस्करी कर रहा है। उसके खिलाफ पहले भी नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं।

एसटीएफ के इंचार्ज हरबंस सिंह के मुताबिक टिब्बा रोड पर पुलिस टीम के साथ नाकाबंदी की हुई थी। कार में जा रहे आरोपित रिंकू को रोककर तलाशी ली तो एक किलो सौ ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ में रिंकू ने कबूला कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। काफी सालों से वह अफीम का नशा कर रहा था। इसी दौरान उसने अफीम की तस्करी करनी शुरू कर दी। उत्तर प्रदेश के मेरठ से वह सस्ते रेट पर अफीम खरीदकर लाता था और शहर में महंगे दाम पर बेचता था।

आरोपित पर अमृतसर में भी है मामला

एसटीएफ इंचार्ज के मुताबिक आरोपित रिंकू के खिलाफ लुधियाना और अमृतसर में अफीम तस्करी का एक-एक मामला दर्ज है। उन मामलों में वह जमानत पर छूट कर आया था। पुलिस ने रिंकू को अदालत में पेश कर दिया। वहां से उसे एक दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी