मानवता की सेवा में अग्रणी लार्ड महावीर होम्योपैथिक कालेज : मंत्री आशु

लार्ड महावीर होम्योपैथिक कालेज एवं अस्पताल के प्रांगण में संजीव जैन आत्म की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 09:36 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 09:36 PM (IST)
मानवता की सेवा में अग्रणी लार्ड महावीर होम्योपैथिक कालेज : मंत्री आशु
मानवता की सेवा में अग्रणी लार्ड महावीर होम्योपैथिक कालेज : मंत्री आशु

संस, लुधियाना : लार्ड महावीर होम्योपैथिक कालेज एवं अस्पताल के प्रांगण में संजीव जैन आत्म की अध्यक्षता में एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पहुंचे विशेष मेहमानों में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, पार्षद ममता आशु, कांग्रेस नेता हेमराज अग्रवाल, पार्षद राशि अग्रवाल का पहुंचने पर मैनेजमेंट, स्टाफ व जैन समाज ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर संजीव जैन आत्मा ने आए गणमान्यों का भव्य स्वागत करते हुए धन्यवाद किया जिन्होंने कालेज के निकट पडे़ कूड़े कर्कट को हटवाया। उन्होंने कहा कि लार्ड महावीर होम्योपैथिक को एलोपेथिक और आयुर्वेदिक के बाद तीसरा स्थान सरकार की ओर से मिला है। जबकि जनता इस समय होम्योपैथिक दवाइयों का बहुत इस्तेमाल कर रही है। पंजाब में 200 के लगभग सरकारी डिस्पेंसरी हैं। इसमें 50 से अधिक डाक्टर के स्थान रिक्त हैं। उनकी जल्द ही पूर्ति की जाए। जैन समाज अहिसा का पुजारी है। जब हम सड़कों पर खुलेआम मांस लटका हुआ देखते हैं तो बहुत लोगों की भावना आहत होती है। मांस की बिक्री खुलेआम बंद होनी चाहिए। संजीव जैन ने यह भी विश्वास दिलाया कि कालेज में जल्द ही एमडी की शिक्षा शुरू कर दी जाएगी। इसमें हमें सरकार का सहयोग चाहिए। इस अवसर पर भारत भूषण आशु ने समाज रत्न स्व. हीरा लाल जैन को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के लिए एक नहीं अनेक संस्थाओं का निर्माण करवाया। जब कोविड की लहर शुरू हुई तो ये कालेज ही सबसे पहले मानवता की सेवा में आगे आया। इस दौरान उन्होंने पांच लाख के अनुदान का चेक कालेज को भेंट किया। कालेज मैनेजमेंट द्वारा डा. रविदर कोचर की सेवानिवृत्ति पर उनको सम्मान प्रतीक दिया गया। इस दौरान सुरेश जैन पाटनी ने आए अतिथियों का बहुमान किया। इस अवसर पर हेमराज अग्रवाल, जितेंद्र जैन, अरिदमन जैन, राजन जैन केपी, डा. सुशील चिलोतरा प्रिंसिपल, राकेश जैन लक्की, अरुण जैन गुग्गू, संजीव जैन सोनू, राजकुमार जैन शाह जी, राजेश जैन पीएच व कालेज के समस्त डाक्टर स्टाफ एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल थे।

chat bot
आपका साथी