बच्चों को हिदी से जुड़ने के लिए किया प्रेरित

पंजाब हिन्दी परिषद ंने हिन्दी दिवस पर महामंत्री लेखक व समाजसेवी यशपाल बांगिया और प्रबंधक प्रचार प्रसार मंत्री यश छाबड़ा की अध्यक्षता में ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Sep 2020 05:25 AM (IST) Updated:Mon, 14 Sep 2020 05:25 AM (IST)
बच्चों को हिदी से जुड़ने के लिए किया प्रेरित
बच्चों को हिदी से जुड़ने के लिए किया प्रेरित

जासं, लुधियाना : पंजाब हिन्दी परिषद ंने हिन्दी दिवस पर महामंत्री, लेखक व समाजसेवी यशपाल बांगिया और प्रबंधक प्रचार प्रसार मंत्री यश छाबड़ा की अध्यक्षता में ऑनलाइन प्रतियोगिता करवाई। इसमें अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिन्दी की कविताएं बोल व स्लोगन लिखकर राज भाषा के प्रति सम्मान प्रकट किया। महामंत्री यशपाल बांगिया ने कहा कि हिदी सभी भारतीयों को एक सूत्र में पिरोती है, इसलिए हिदी में अधिक से अधिक काम करना चाहिए। उन्होंने बताया कि सभी प्रतिभागियों को जल्द संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मौके पर परिषद के कई सदस्य मौजूद रहे।

पंजाबी लिखारी सभा की ऑनलाइन बैठक में सुनाई रचनाएं

जागरण संवाददाता, खन्ना : पंजाबी लिखारी सभा मंडी गोबिदगढ़ की सितंबर की बैठक को कोरोना महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित किया गया। बैठक सरपरस्त सुरजीत सिंह मरजारा और प्रधान अनूप सिंह खानपुरी की देखरेख में हुई। वॉट्सएप ग्रुप के जरिए आयोजित इस बैठक में सभा के सदस्यों ने अपनी रचनाएं पेश कर खूब समा बांधा। सबसे पहले सभा के सदस्यों ने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में पंजाबी भाषा को उसका सम्मान वापस देने की अपील की।

इस दौरान सुरजीत सिंह मरजारा, कैलाश अमलोही, किरपाल सिंह नाज, अवतार सिंह चाने ने गजलें पेश कीं। करनैल सिंह वजीराबाद, किरण पाहवा, जसविदर कौर घुडाणी, हरप्रीत सिंह मानकमाजरा और सुखविदर भादला मिन्नी कहानियां सुनाकर वाहवाही लूटी। अनूप सिंह खानपुरी, जगजीत सिंह गुरम, उपकार सिंह दयालपुरी, हरबंस सिंह राय, गुरप्रीत सिंह बीड़ किशन, जगदेव सिंह घुंघराली और रणजोध सिंह खानपुरी ने गीतों से समा बांधा।

इसी तरह एडवोकेट वीना गुलाटी, दीप कुलदीप, जसवीर कौर जस्सी, स्नेहइंद्र सिंह मीलू और संदीप पटियाल ने कविताएं पेश की। सभा की कार्रवाई महासचिव जगजीत सिंह गुरम ने चलाई। रचनाओं पर चर्चा में परमजीत सिंह धीमान, नरिदर भाटिया और रविदर सिंह पदम ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी