आयुष्मान योजना के बारे में किया जागरूक

ढंडारी खुर्द मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन की ओर से आयुष्मान सरबत सेहत बीमा योजना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:25 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:25 PM (IST)
आयुष्मान योजना के बारे में किया जागरूक
आयुष्मान योजना के बारे में किया जागरूक

संसू, लुधियाना : ढंडारी खुर्द मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन की ओर से आयुष्मान सरबत सेहत बीमा योजना को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में ढंडारी, जगदीश कालोनी, गोबिदगढ़, ऊंची मंगली, नीची मंगली, ग्यासपुरा, पीपल चौक आंबेडकर नगर, शेरपुर, मोती नगर इलाकों से कई क्लीनिक डाक्टर शामिल हुए। मुख्य मेहमान के तौर पर लाइफलाइन अस्पताल के डा. आरके मित्तल, डा. कौशिक, डा. विशाल कुमार शामिल हुए।

डा. मित्तल ने बताया कि लाइफलाइन अस्पताल में आयुष्मान योजना का लाभ लिया जा सकता है। इससे लाभार्थी पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज करवा सकते हैं। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रधान डा. हैप्पी, सेक्रेटरी अनिल कुमार, कैशियर अतुल कुमार, डा. विमल वर्मा, मीडिया प्रभारी अरमान सहगल, डा. एसएल शर्मा, डा. विजय, डा. अवनीत मिश्रा, डा. अनिल कुमार मंगली, डा. अरुण, डा. किरण, डा. आशा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी