महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा

अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजा अग्रसेन की 5145वीं जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल चेतना मंच के मुख्य सरंक्षक प्रवीण बांसल तथा संस्था के अध्यक्ष इंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ अग्रवाल महासभा के संस्थापक वयोवृद्ध अग्र नेता वेद प्रकाश ने अग्रवाल पताका लहरा कर घंटाघर चौक से किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:03 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:03 PM (IST)
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा

जागरण संवाददाता, लुधियाना : अग्रवाल समाज के संस्थापक महाराजा अग्रसेन की 5145वीं जयंती के उपलक्ष्य में अग्रवाल चेतना मंच के मुख्य सरंक्षक प्रवीण बांसल तथा संस्था के अध्यक्ष इंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा का शुभारंभ अग्रवाल महासभा के संस्थापक वयोवृद्ध अग्र नेता वेद प्रकाश ने अग्रवाल पताका लहरा कर घंटाघर चौक से किया। महाराजा अग्रसेन के प्रति श्रद्धा से सराबोर सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ यह शोभा यात्रा चौड़ा बाजार, गिरजाघर चौक, चौड़ी सड़क, चौक डिवीजन नं 3, बाबा थान सिंह चौक से होते हुए शिगार सिनेमा के पास संपन्न हुई। मार्ग में श्रद्धालुओं ने स्वागती मंचों से पुष्प वर्षा तथा महाराजा अग्रसेन के स्वरुप की आरती करके यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। इस शोभा यात्रा में महाराजा अग्रसेन के जीवन से जुड़ी और अग्रवाल समाज को उनकी देन के संबंध में भव्य झांकियां शामिल की गईं। शोभा यात्रा में महाराजा अग्रसेन व माता माधवी का भव्य दरबार तथा अग्रवाल समाज के सभी 18 गोत्रों के प्रतिनिधियों के साथ सजाया रथ आकर्षण के केंद्र रहे।

शोभा यात्रा से पूर्व घंटा घर मे श्रद्धालुओं की सभा को अग्रवाल चेतना मंच के मुख्य संरक्षक प्रवीण बांसल, अध्यक्ष इंद्र अग्रवाल, जिला भाजपा प्रधान पुष्पेन्द्र सिगल, चैंबर आफ इंडस्ट्रीयल एंड ट्रेडिग एंटरप्रन्योर के महासचिव रमेश गर्ग आदि ने संबोधित करते कहा कि एक रुपया-एक ईंट का सिद्धांत देकर महाराजा अग्रसेन ने दुनिया को समाजवाद का संदेश दिया। शासन को 18 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा के माध्यम से चला कर लोकतांत्रिक पद्धिति की शुरुआत की । इस अवसर पर पंजाब प्रदेश अग्रवाल सभा के उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जनक राज गोयल, पवन गोयल, अशोक गोयल, अजय कांसल मोगा, प्रवीण अग्रवाल, हरनारायण गर्ग, कुलभूषण सिगला, विनय सिगल, अजय जिदल, अजय गर्ग, कुंज बिहारी अग्रवाल, सचिन जिदल, ज्योति गुप्ता, वंदना गुप्ता, संजय गुप्ता, रविन्द्र सिघानिया, डा. शिव गुप्ता, इस्कान के राजेश गर्ग, अमित गर्ग, राकेश तलवाड़, लुधियाना अग्रवाल सी.ए. एसोसिएशन के अशोक सिघानिया, सुरेश गोयल, समीर गुप्ता, मोहित गुप्ता, साहिल गुप्ता, सुमित भारती गुप्ता, अग्रवाल सभा सुंदर नगर से उपाध्यक्ष अवनीश मित्तल, वरूण अग्रवाल, मन्नी गोयल, लविश कुमार, जमालपुर, हैबोवाल, दुगरी, अग्र नगर, बी.आर.एस. नगर, शिवाला रोड़ आदि अग्रवाल सभाओं के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी