एप्प माए, सरिता ने यूपी दंगल को दिलाई पहली जीत

इंडोर स्टेडियम में खेली जा रही प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल)-4 में सोमवार को मुंबई महारथी और यूपी दंगल में भिड़ंत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jan 2019 05:35 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jan 2019 05:35 AM (IST)
एप्प माए, सरिता ने यूपी दंगल को दिलाई पहली जीत
एप्प माए, सरिता ने यूपी दंगल को दिलाई पहली जीत

कृष्ण गोपाल, लुधियाना

इंडोर स्टेडियम में खेली जा रही प्रो रेसलिंग लीग (पीडब्ल्यूएल)-4 में सोमवार को मुंबई महारथी और यूपी दंगल में भिड़ंत हुई। ओलंपियन एप्प माए ने रोमांचक मुकाबले में पूर्व व‌र्ल्ड चैंपियनशिप की उपविजेता सेनेथ नेमेथ को 4-3 से हराकर प्रो. रेसलिंग में यूपी दंगल को पहली जीत दिलाई। इस हार से विनेश फोगाट की टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने के लक्ष्य को धक्का लगा। मुंबई 3 मैचों में एक जीत और दो हार के साथ पांचवें पायदान पर काबिज है।

इंडोर स्टेडियम में हो रही लीग के टाई के पहले मुकाबले में राष्ट्रीय चैंपियन जितेंद्र ने मुंबई महारथी के जूनियर नेशनल चैंपियन सचिन राठी को 14-0 से हराकर यूपी दंगल को शानदार शुरुआत दिलाई। 74 किलोग्राम के इस पूरे मुकाबले में जितेंद्र का दबदबा रहा। सरिता ने पैन को हराकर किया बड़ा उल्ट फेयर

57 किलो के महिला मुकाबले में एशियन चैंपियन सिल्वर मेडलिस्ट सरिता ने मुंबई की पैन अमेरिकन चैंपियन कास्य पदक विजेता बेट्जाबेथ एंजेलिका को 6-1 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। पूरे मैच में सरिता ने आक्रामक बैनेजूलिया प्रतिद्वंद्वी की एक नहीं चलने दी। उनकी जीत से यूपी 2-0 से आगे हो गई। दीपक पुनिया ने मुंबई को दिलाई वापसी

दीपक पुनिया ने यूरोपीय अंडर-23 रजत पदक विजेता इराकली मिसितुरी पर कड़े मुकाबले में 3-2 से जीत हासिल कर मुंबई महारथी की वापसी कराई और टाई का स्कोर 2-1 हो गया। जूनियर व‌र्ल्ड चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक ने कम स्कोर वाले 86 किग्रा. के इस मैच में जॉर्जियाई पहलवान से बेहतर प्रदर्शन किया। इराकी ब्रेक तक 1-0 से आगे थे। विनेश ने मुंबई को 2-2 की बराबरी दिलाई

अब मुंबई महारथी का सर्वश्रेष्ठ दाव एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन विनेश फोगाट पर था। विनेश को 2017 की विश्व चैंपियन वेनेसा कलादजिंस्काया से जबरदस्त चुनौती मिली। आखिर में विनेश 53 किग्रा. का महिला मुकाबला 5-3 से जीतने में सफल रहीं। इस जीत से मुंबई 2-2 से बराबर हो गई। सुपर हैवीवेट 125 में जॉर्जी ने जीत दर्ज की

एशियन चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता जॉर्जी साकेंडेलिड्जे ने सुपर हैवीवेट (125 किलो) कुश्ती में मुंबई के यूरोपीय चैंपियन बैत्सीव व्लादिस्लाव को 2-1 से हराकर यूपी को टाई में 3-2 से आगे कर दिया था। इसके बाद एप्प माए पर इस बढ़त को जीत में तबदील करने की बारी थी और एस्टोनियाई पहलवान ने महिला वर्ग के 76 किग्रा. कुश्ती में अपने से ज्यादा अनुभवी हंगरियन पहलवान सेनेथ को कड़ी टक्कर के बाद हराया। टाई का आखिरी मुकाबला (65 किग्रा.) राष्ट्रीय चैंपियन हरफूल ने जीता। मुंबई महारथी के पहलवान ने कड़े मुकाबले में पंकज राणा को 15-6 से हराकर यूपी दंगल की जीत का अंतर 4-3 किया। ----------

टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, जीत की भूखी थी, जो पूरी हुई। आगे भी खिलाड़ी ऐसा दमदार प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे।

-कोच अलका तोमर, यूपी दंगल

-------- यूपी ने अच्छा खेल दिखाया, खिलाड़ियों की कुछ कमजोरियों से हार के लिए मजूबर होना पड़ा। लीग में वापिसी करेंगे।

-कोच अनूप सिंह, मुंबई मराठा

------ अंक तालिका :- मैच जीत हार ड्रा अंक हरियाणा हैमर्स 2 2 0 0 4 एम.पी योद्धा, 3 2 1 0 4 पंजाब रॉयल्स 2 1 1 0 2 दिल्ली सल्तनत 3 1 2 0 2 मुंबई मराठा 3 1 2 0 2 यूपी दंगल 3 1 2 0 2

------- हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तास में टक्कर आज साक्षी और ओमलचेंको का मुकाबला होगा आकर्षण

विजय रथ पर सवार हरियाणा हैमर्स का प्रो रेसलिंग लीग के नौवें दिन यानि मंगलवार को अभी तक मिश्रित सफलता वाली दिल्ली सुल्तास के खिलाफ मुकाबला होगा। महिलाओं में 62 किग्रा. में ओलंपियन साक्षी मलिक और अजरबेजान की तयाना ओमेलचेंको के मुकाबले पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। लीग में हरियाणा ने यूपी दंगल और एमपी योद्धा को हराया है। वहीं दिल्ली ने यूपी दंगल को मात, जबकि एमपी योद्धा के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा है। साक्षी और ओमेलचेंको के बीच मुकाबला आकर्षण रहेगा। दरअसल लीग में इस वजन में दो ही विदेशी हैं और दोनों अजरबेजान की हैं। एमपी योद्धा की एलिस मानोलोवा के खिलाफ वह ब्लॉक थीं, लेकिन इस बार दर्शकों को उम्मीद है कि यह मुकाबला बेहद रोमाचक होगा और उसमें साक्षी यूरोप के दबदबे पर अंकुश लगाएंगी। सीमा और पिंकी पर सबकी रहेगी नजर

इसके अलावा महिलाओं के 53 किलो वर्ग में हरियाणा हैमर्स की सीमा और दिल्ली सुल्तास की पिंकी के मुकाबले पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी। पिंकी ने पिछले मुकाबले में यूपी दंगल की 2017 व‌र्ल्ड चैंपियन वानेसा को हरा दिया था और वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहीं सीमा को चुनौती देने के लिए तैयार है। हरियाणा के रवि के सामने होंगे दिल्ली के पंकज

पुरुषों के 57 किलो में हरियाणा हैमर्स के रवि के सामने दिल्ली के पंकज होंगे, जिन्होंने अनुभवी संदीप तोमर को कड़ी टक्कर दी है। वहीं रवि ने संदीप तोमर को एकतरफा मुकाबले में हराकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। 65 किलो में रजनीश के सामने दिल्ली टीम के आद्रेई कवायतकोव्सकी को चुनौती होगी। रजनीश इंजरी से उबरने के बाद अब अच्छी फॉर्म में है और वह इस मुकाबले में उलटफेर के लिए बेकरार हैं। जीत में नहीं छोड़ेंगे कोई कसर : भूपेंद्र

हरियाणा हैमर्स के को-ओनर भूपेंद्र ने कहा कि हमारी टीम इस लीग की सबसे संतुलित टीम है और इस बार हम खिताब जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे पिंकी ने की कैथरीना की भरपाई: सुजीत

दिल्ली सुल्तास के कोच सुजीत मान ने कहा कि कैथरीना अभी तक वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाई हैं, जितनी उनमें क्षमताएं है। पर उनकी भरपाई 57 किलो में पिंकी ने की है जिन्होंने व‌र्ल्ड चैंपियन वानेसा को हराकर उलटफेर किया है।

chat bot
आपका साथी