लुधियाना में अभिभावकों की सहमति से ही खोले जाएंगे प्राइवेट स्कूल, पेरेंट्स को सुरक्षा की चिंता

दिनभर स्कूल संचालक और अभिभावक असमंजस में रहे। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल प्राइवेट स्कूल संचालकों ने गाइडलाइन के बाद अभिभावकों से बातचीत करने का फैसला किया है। बच्चों को स्कूल बुलाने से पहले उन्हें तैयारियां करने के लिए समय भी चाहिए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 07:39 AM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 07:39 AM (IST)
लुधियाना में अभिभावकों की सहमति से ही खोले जाएंगे प्राइवेट स्कूल, पेरेंट्स को सुरक्षा की चिंता
स्कूल खुलने की सूचना के बाद एक निजी स्कूल में सैनिटाइजेशन करते हुए। (जागरण)

लुधियाना, [राजेश भट्ट]। कोरोना वैक्सीन जल्द आने की घोषणा के बीच पंजाब सरकार ने पांचवीं से बारहवीं तक सरकारी, अर्ध सरकारी, प्राइवेट सभी स्कूलों को वीरवार से खोलने का एलान कर दिया। सरकार के अचानक लिए इस फैसले ने शिक्षकों, प्राइवेट स्कूल संचालक और अभिभावकों को अचंभित कर दिया। आदेश तो जारी कर दिए गए लेकिन स्कूल खोलने की गाइडलाइन रात को जारी की गईं।

इस कारण दिनभर स्कूल संचालक और अभिभावक असमंजस में रहे। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल प्राइवेट स्कूल संचालकों ने गाइडलाइन के बाद अभिभावकों से बातचीत करने का फैसला किया है। बच्चों को स्कूल बुलाने से पहले उन्हें तैयारियां करने के लिए समय भी चाहिए। वहीं, अभिभावकों को अब भी स्कूलों में बच्चों को संक्रमण से बचाने की चिंता सता रही है। गाइडलाइन के अनुसार इस बार भी बच्चे स्वेच्छा से स्कूल आएंगे। अभिभावकों को बाध्य नहीं किया जाएगा। आनलाइन कक्षाओं का आप्शन पहले ही तरह रहेगा।

कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करना जरूरीः डीसी
सरकार के एलान के बाद डीसी वरिंदर शर्मा की तरफ से एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (डेवलपमेंट) संदीप कुमार ने फेसबुक पर लाइव होकर पांचवीं से बारहवीं तक स्कूल खोलने की अनुमति दे दी। हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि कक्षाएं लगाने के लिए कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करना होगा।  

 अब तक क्या
- कोरोना संक्रमण के कारण 17 मार्च 2020 को सूबे में सभी स्कूल बंद कर दिए गए थे।
- अक्टूबर में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्वेच्छा से आने के लिए स्कूल खोले गए थे।
- सरकार के इस फैसले को भी सरकार ने नकार दिया था और स्कूलों में मात्र 15 से 20 फीसद उपस्थिति ही रही।
---

गाइडलाइन रात को जारी की गई हैं। प्रबंधकों, अभिभावकों और बच्चों को व्यवस्था बनाने में समय लगेगा। बच्चों में संक्रमण न हो इसके लिए बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है। -जसविंदर कौर सिद्धू, प्रिंसिपल डीएपी पब्लिक स्कूल बीआरएस नगर
---
हमने अपनी ओर से तैयारी कर रखी है लेकिन नई गाइडलाइन के अनुसार अब कमियों को दूर करना होगा। -गुरमंत कौर गिल, प्रिंसिपल गुरुनानक इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल माडल टाउन
--
सुबह स्कूल खोल दें ऐसा संभव नहीं है। कोरोना संक्रमण के बाद स्कूल संचालन एक बड़ी चुनौती है। स्कूल को पूरी तरह से तैयार कर ही खोला जाएगा।  -वंदना शाही, प्रिंसिपल बीसीएम स्कूल दुगरी
--
हमने अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी करने के संदेश भेज दिए हैं। गाइडलाइन के अनुसार ही बच्चों को स्कूल बुलाया जाएगा। -जर्नाधन भट्ट, प्रधान स्कूल संघ पंजाब
-----
हमारी नौवीं से बारहवीं की कक्षाएं चल रही हैं। उनके लिए तैयारियां की हैं। जैसे-जैसे बच्चे स्कूल आएंगे उनके हिसाब से व्यवस्था की जाएगी।  -संजीव थापर, प्रिंसिपल सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पीएयू
--
सरकार की घोषणा के बाद अभिभावकों को मैसेज भेज दिए हैं। वीरवार को अभिभावकों को बुलाया गया है। उसके बाद ही व्यवस्था बनाई जाएगी। -नवदीप रूमाना, प्रिंसिपल सरकारी मल्टीपर्पज स्कूल
---
संक्रमण से बचाव की व्यवस्था हो
मेरा बेटा गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। स्कूल में कोरोना संक्रमण से बचाव की सभी व्यवस्थाएं होनी चाहिए तभी बच्चे को स्कूल भेजा जा सकता है।  -सुखविंदर सिंह, अभिभावक
--
स्कूल में पुख्ता इंतजाम होने चाहिए:
मेरी बेटी सेक्रेड हार्ट कांवेंट स्कूल सेक्टर 32 में पढ़ती है। स्कूल खुल गए हैं यह अच्छी बात है लेकिन बच्चों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। -रमनीक बाला, अभिभावक
---
 

chat bot
आपका साथी