Schools Reopen in Ludhiana: लुधियाना के प्राइमरी स्कूल गुलजार, टीचर्स ने बच्चाें का फूल देकर किया स्वागत

Schools Reopen in Ludhiana आखिर कई महीनाें के बाद शहर के गुलजार हाे गए। स्कूल आने वाले बच्चों की जहां पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई वहीं अगले चरण में बच्चों को गुब्बारे दिए गए। छोटे बच्चे अपना ऐसे स्वागत होते देख बेहद खुश दिखे।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Mon, 01 Feb 2021 11:32 AM (IST) Updated:Mon, 01 Feb 2021 03:03 PM (IST)
Schools Reopen in Ludhiana: लुधियाना के प्राइमरी स्कूल गुलजार, टीचर्स ने बच्चाें का फूल देकर किया स्वागत
लुधियाना में कई महीने के बाद खुले स्कूल में छात्राें का फूल देकर स्वागत करतीं टीचर। (जागरण)

लुधियाना, जेएनएन। Schools Reopen in Ludhiana: शहर के किंडरगार्टन और प्राइमरी स्कूल दस महीने के बाद सोमवार से गुलजार हो गए। निजी स्कूलों ने इस दिन बच्चों का अपने-अपने तरीके के साथ स्वागत किया। दुगरी के एमजीएम पब्लिक स्कूल के अध्यापक किंडरगार्टन के बच्चों का स्वागत करने के लिए स्कूल के मुख्य गेट पर उपस्थित रहे। स्कूल आने वाले बच्चों की जहां पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई, वहीं अगले चरण में बच्चों को गुब्बारे दिए गए। छोटे बच्चे अपना ऐसे स्वागत होते देख बेहद खुश दिखे। हालांकि पहले दिन बच्चों की संख्या कम रही पर स्कूल ने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में यह बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें-Union Budget 2021-22: पंजाब के MSME सेक्टर काे किया जाए बूस्ट, नए निवेश पर पांच साल तक मिले टैक्स छूट

स्कूलाें ने कोविड-19 संबंधी हर गाइडलान का किया पालन

कई महीनाें के बाद सुबह-सुबह स्कूल पहुंचे छात्र। (जागरण)

कोविड-19 संबंधी हर गाइडलान का स्कूल ने पालन किया। स्कूल प्रिंसिपल सुनीता विज ने कहा कि लंबे समय के गैप के बाद स्कूल में रौनक देखने को मिली है। बेशक छोटे बच्चे आज से स्कूल आना शुरू हुए है और यह संख्या अभी कम रही है पर दो से चार दिनों में बच्चों की गिनती स्कूल में बढ़ने की उम्मीद है।

अभिभावकों की स्वीकृति के साथ बच्चे आए स्कूल

उन्होंने कहा कि स्कूल में जो भी बच्चे आए हैं, वह अभिभावकों की स्वीकृति के साथ ही पहुंचे हैं। बच्चों के चेहरों पर भी पहले दिन मुस्कान देखने को मिली क्योंकि यह दिन उनके लिए रूटीन से थोड़ा हटकर रहा। इस दाैरावन बच्चाें का उत्साह देखते ही बनता था।  

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी