बिल्डिंग ठेकेदार एसोसिएशन के प्रधान धीमान का किया सम्मान

बिल्डिंग ठेकेदार एसोसिएशन गुरुद्वारा रामगढिय़ा प्रबंधक कमेटी श्री विश्वकर्मा सर्व सांझी वेलफेयर सोसायटी की बैठक गुरुद्वारा रामगढिय़ा में प्रधान कर्म सिंह की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Sep 2021 06:50 PM (IST) Updated:Thu, 02 Sep 2021 06:50 PM (IST)
बिल्डिंग ठेकेदार एसोसिएशन के प्रधान धीमान का किया सम्मान
बिल्डिंग ठेकेदार एसोसिएशन के प्रधान धीमान का किया सम्मान

संवाद सहयोगी , जगराओं : बिल्डिंग ठेकेदार एसोसिएशन, गुरुद्वारा रामगढिय़ा प्रबंधक कमेटी, श्री विश्वकर्मा सर्व सांझी वेलफेयर सोसायटी की बैठक गुरुद्वारा रामगढिय़ा में प्रधान कर्म सिंह की अगुआई में हुई। इसमें बाबा विश्वकर्मा जी के अवतार दिहाड़े को मनाने संबंधी विचार के चर्चा की गई। बिल्डिंग ठेकेदार एसोसिएशन तथा श्री विश्वकर्मा सर्वसांझी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से आगामी समाजसेवी प्रोजेक्ट्स संबंधी रूपरेखा तैयार की गई । इस मौके बाबा नंद सिंह जी नानकसर कलेरा वालों की याद में पुरानी अनाज मंडी में बाबा नंद सिंह जी द्वारा अपने हाथों से तैयार किए हुए गेट का नवनिर्माण निस्वार्थ भावना से करवाने और इस गेट को अति सुंदर ढंग से निर्माण करने के लिए बिल्डिंग ठेकेदार एसोसिएशन , गुरुदरा रामगढिय़ा प्रबंधक कमेटी तथा श्री विश्वकर्मा सर्व सांझी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रधान जिदर पाल धीमान को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया । इस मौके धीमान ने इस सम्मान के लिए सभी संगठनों के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोई भी सेवा भाईचारे के सहयोग के बिना संभव नहीं है । यादगारी गेट का नवनिर्माण आप सभी संगत के सहयोग से ही नेपरे चढ सका। इस मौके बिल्डिग ठेकेदार एसोसिएशन के सरपरस्त कश्मीरी लाल , बाबा गुरमेल सिंह , प्रितपाल सिंह ंमणकू, प्रधान मंगल सिंह सिद्धू, खजांची जगरूप सिंह , सचिव अमरजीत सिंह , हरनेक सिंह सोई, सुखपाल सिंह खैरा , दलजीत सिंह कलसी के अलावा श्री विश्वकर्मा सर्व सांझी वेलफेयर सोसाइटी तथा गुरुद्वारा रामगढिय़ा के प्रधान कर्म सिंह जगदे , जसविदर सिंह , हरप्रीत सिंह , मनदीप सिंह, गुरदयाल सिंह ,करनैल सिंह घंजल, सुरेंद्र सिंह बांका, सुखदेव सिंह, धर्म सिंह, जगदीश सिंह, निर्मल सिंह निम्मा, सोहन सिंह सग्गू ,हरप्रीत सिंह, प्रीतम सिंह झंडू ,परगट सिंह, अमनदीप सिंह ,सतपाल सिंह ,राजविदर सिंह ,विजय कुमार और सुखविदर सिंह सुखा के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी