जीएचजी अकादमी में मनाया गुरु रामदास का प्रकाश पर्व

जीएचजी अकादमी कोठे बग्गू में श्री गुरु रामदास का प्रकाशपर्व प्रिसिपल रमनजोत कौर ग्रेवाल की अगुआई में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके 11वीं कक्षा की छात्रा अनमोलप्रीत कौर ने अपने भाषण में श्री गुरु रामदास के जीवन संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि गुरु साहिब का पहला नाम भाई जेठा जी था।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 07:23 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:23 PM (IST)
जीएचजी अकादमी में मनाया गुरु रामदास का प्रकाश पर्व
जीएचजी अकादमी में मनाया गुरु रामदास का प्रकाश पर्व

संवाद सहयोगी, जगराओं : जीएचजी अकादमी कोठे बग्गू में श्री गुरु रामदास का प्रकाशपर्व प्रिसिपल रमनजोत कौर ग्रेवाल की अगुआई में श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके 11वीं कक्षा की छात्रा अनमोलप्रीत कौर ने अपने भाषण में श्री गुरु रामदास के जीवन संबंधी जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि गुरु साहिब का पहला नाम भाई जेठा जी था। उनके माता-पिता छोटी आयु में ही अकाल चलाना कर गए थे। इस कारण उनका का बचपन बेहद कठिनाइयों में गुजरा। गुरु अमरदास जी के संपर्क में आने से उन की निरंतर सेवा करने पर गुरु अमरदास जी की उन पर अपार किरपा हुई। गुरु अमरदास जी ने अपनी पुत्री बीबी भानी की शादी भाई जेठा जी के साथ करवाई । सेवा, सिमरन और निम्रता से प्रसन्न होकर गुरु अमरदास जी ने उनको गुरु गद्दी बख्शीश दी और गुरु रामदास कहकर नवाजा। प्रिसिपल रमनजोत कौर ग्रेवाल ने विद्यार्थियों को गुरु साहिब के जीवन से प्रेरणा लेने को प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी