प्रभु श्री रामलीला कमेटी ने गोसेवा कर मनाई जन्माष्टमी

प्रभु श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों ने बुधवार को भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी गोसेवा कर मनाई। गोशाला में जाकर कमेटी के सदस्यों ने गाय को चारा खिलाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 01:29 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 01:29 AM (IST)
प्रभु श्री रामलीला कमेटी ने गोसेवा कर मनाई जन्माष्टमी
प्रभु श्री रामलीला कमेटी ने गोसेवा कर मनाई जन्माष्टमी

जागरण संवाददाता, खन्ना : प्रभु श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों ने बुधवार को भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी गोसेवा कर मनाई। गोशाला में जाकर कमेटी के सदस्यों ने गाय को चारा खिलाया। इसके बाद राधा कृष्ण के मंदिर में जाकर पूजा की। संस्था के अध्यक्ष सुबोध मित्तल और महासचिव कमल कपूर ने बताया के कई स्थानों पर बाल कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया। सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण से कोविड-19 महामारी का खात्मा करने और सबका कारोबार पहले जैसे पटरी पर लाने की प्रार्थना की। इसके साथ सभी शहर वासियों को जन्माष्टमी की बधाई दी। इस मौके प्रभु श्री रामलीला कमेटी के सरपरस्त सुभाष मोदी, चेयरमैन बिपन चंद्र गैंद, मदन लाल शाही, अध्यक्ष सुबोध मित्तल, महासचिव कमल कपूर, कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल, रविदर कुमार रवि, अजय मित्तल, एडवोकेट संजय भसीन, राजेश कुमार, जतिदर नारंग ज्योति, सनी मेहता, राजन दत्त, अंचल कांसल, सुरिदर मान, शंकर गोयल, अंकुर, पंडित जय शास्त्री, तरुण जैन, अवतार मोर्या, जतिदर जुगनू ,सीए राजेश सिगला, आदर्श शर्मा, अमरीश बत्ता, राहुल गर्ग बावा, मुनीश हांडा, मोहित मोदी, मुनीष गोयल, डॉ देवेंद्र पाठक, अश्वनी गोयल भी मौजूद रहे। श्री बांके बिहारी मंदिर में मनाई जन्माष्टमी

इधर, जन्माष्टमी को लेकर जगराओं में खूब चहल-पहल देखने को मिली। जगराओं के भगवान श्री बांके बिहारी मंदिर, लप्पे शाह दरगाह, हनुमान जी मंदिर, भद्रकाली माता मंदिर नजदीक गोशाला, गीता मंदिर सुभाष गेट व शनि मंदिर डिस्पोजिबल रोड के प्रबंधकों ने खूबसूरत रोशनी, फूलों व गुब्बारों से सजाए हुए थे।

मंदिरों में श्री कृष्ण-राधा की झांकियां बनी हुई थीं और श्री कृष्ण को झूले में सजाया हुआ था। सुबह पुलिस प्रशासन ने मंदिरों का दौरा किया। इस दौरान मंदिर प्रबंधकों ने नियमों का पालन करने का आश्वासन दिया। इसके बाद मंदिरों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना को लिए बनाए गए नियमों का पालन करवाया गया। श्री बांके बिहारी मंदिर में पंडित अश्वनी कुमार शर्मा बल्लू ने कहा कि मंदिरों में पुख्ता प्रबंध किए गए थे। मंदिर आने वाले जिन भक्तों के पास मास्क नहीं था, उनको प्रसाद के साथ मास्क भी बांटे गए। विधायक सरबजीत कौर मानूके, पूर्व एमएलए एसआर कलेर ने श्री बांके बिहारी मंदिर सहित अन्य मंदिरों का दौरा कर भगवान श्री कृष्ण का माथा टेका।

chat bot
आपका साथी