प्रभदीप सिंह बने गांव मंडियानी भाकियू के प्रधान

भारती किसान यूनियन एकता डकौंता की गांवों में इकाइयां बनाने का कार्यक्रम निरंतर जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 10:45 PM (IST)
प्रभदीप सिंह बने गांव मंडियानी भाकियू के प्रधान
प्रभदीप सिंह बने गांव मंडियानी भाकियू के प्रधान

जागरण संवाददाता, जगराओं : भारती किसान यूनियन एकता डकौंता की गांवों में इकाइयां बनाने का कार्यक्रम निरंतर जारी है। गांव मंडियानी में यूनियन के ब्लाक प्रधान सुखविदर सिंह हंबड़ा की अगुआई में गांव के किसान इकट्ठा हुए। इस मौके पर देश भर में चल रहे किसान संघर्ष की चर्चा की गई। इस मौके पर मोदी सरकार की निंदा की गई। यहां पर सर्वसम्मति से प्रभदीप सिह को प्रधान, वरिदरपाल सिह को वरिष्ठ सीनियर उपप्रधान, प्रदीप सिह को सचिव, गुरदीप सिंह को सहायक सचिव, शिगारा सिह को कोषाध्यक्ष, दविदर सिंह, जगमोहन सिंह, भगवान सिंह, जसविदर सिंह, दर्शन सिंह, लखवीर सिंह, शमशेर सिंह को सदस्य चुना गया।

chat bot
आपका साथी