शहर में कई इलाकों में आठ घंटे तक बिजली रहेगी ठप, फीडर की मरम्मत के चलते लाेगाें काे हाेगी परेशानी

महानगर के कई इलाकों में पावरकॉम की ओर से 20 सितंबर दिन रविवार को फीडर की मरम्मत का कार्य चलेगा। इस कारण आसपास की कॉलोनियों और फैक्ट्रियों में सप्लाई ठप रहेगी।

By Edited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:00 AM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 09:30 AM (IST)
शहर में कई इलाकों में आठ घंटे तक बिजली रहेगी ठप, फीडर की मरम्मत के चलते लाेगाें काे हाेगी परेशानी
शहर में कई इलाकों में आठ घंटे तक बिजली रहेगी ठप, फीडर की मरम्मत के चलते लाेगाें काे हाेगी परेशानी

लुधियाना, जेएनएन। महानगर के कई इलाकों में पावरकॉम की ओर से 20 सितंबर दिन रविवार को फीडर की मरम्मत का कार्य चलेगा। इस कारण संबंधित सभी कॉलोनियों, बाजारों में बिजली बंद रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार, 11 केवी फीडर, 66 केवी सब स्टेशन नूरवाला, 11 केवी गांव बाजड़ा रोड, 66 केवी मेहरबान, 11 केवी जगीरपुर रोड, 220 केवी गौंसगढ़ फीडर की मरम्मत सुबह 11 से शाम पांच बजे तक की जाएगी।

इस कारण आसपास की कॉलोनियों और फैक्ट्रियों में सप्लाई ठप रहेगी। इसी तरह 66 केवी जीटी रोड ग्रिड सप्लाई, 66 केवी चौड़ा बाजार में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक पावर कट रहेगा जिससे आसपास के सभी बाजारों चौड़ा बाजार, गांधी नगर, पुराना बाजार, बसंत नगर, डिविजन नंबर तीन, माधोपुरी, ओल्ड जीटी रोड, केसर गंज, इकबाल गंज, ओल्ड सब्जी मंडी एरिया व आसपास की कालोनियों में बिजली सप्लाई बाधित होगी। आरपी फीडर, गोकुल फीडर सुबह 9:30 से सायं 5:30 तक बंद रहेगा।

11 केवी चंद्रलोक फीडर, 11 केवी रॉयल फीडर सुबह नौ बजे से सायं पांच बजे तक बंद होगा जिससे इन फीडरों से संबंधित इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इसलिए लोगों को अपने काम दिन में निपटाने पर परेशानी आएगी।

खेतों से ट्रांसफार्मर चोरी

जासं, लुधियाना : गांव हुस्सैनपुरा के खेतों से ट्रांसफार्मर चोरी हो गया। थाना हैबोवाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। एएसआइ दविंदर सिंह को पीएसपीसीएल अग्रनगर यूनिट के सहायक कार्यकारी इंजीनियर पलविंदर सिंह ने बताया कि अमरीक सिंह के खेतों में 10 किलोवाट का ट्रांसफार्मर लगा था। वह 12 सितंबर को चोरी हो गया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी