PowerCut In Ludhiana : लुधियाना के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जाने कितने घंटे लगेगा कट

PowerCut In Ludhiana सिटी एनक्लेव ग्रीन एवेन्यू गांव महमूदपुरा गांव धांधरां धांधरां एनक्लेव में सुबह दस से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। शिमला पुरी चिमनीरोड कलगीधर मार्ग रविंद्रा कालोनी में सुबह दस से दोपहर बाद तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 08:21 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 08:21 AM (IST)
PowerCut In Ludhiana : लुधियाना के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जाने कितने घंटे लगेगा कट
लुधियाना के कई फीडर्स शनिवार को बंद रखे जाएंगे।

लुधियाना, जेएनएन। PowerCut In Ludhiana : जरूरी मरम्मत के कारण लुधियाना के कई फीडर्स शनिवार को बंद रखे जाएंगे। इस कारण गांव मांगट, ढेरी, चूहड़वाल, कनेजा, सत्तोवाल, जसवाल कालोनी, आनंद विहार, इंदिरा विकास कालोनी, बावा कालोनी, सीड़ा और इनसे सटे इलाकों में सुबह साढ़े नौ से शाम साढ़े चार बजे तक बिजली बंद रहेगी।बिजली कटाैती के कारण लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ेगा।

ये इलाके रहेंगे प्रभावित

सिटी एनक्लेव, ग्रीन एवेन्यू, गांव महमूदपुरा, गांव धांधरां, धांधरां एनक्लेव में सुबह दस से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। शिमला पुरी, चिमनीरोड, कलगीधर मार्ग, रविंद्रा कालोनी में सुबह दस से दोपहर बाद तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। ढंडारी इलाके में सुबह दस से शाम चार बजे तक बिजली बंद रहेगी। गाैरतलब है कि पहले किसान आंदाेलन के कारण भी शहर के कई इलाकाें में बिजली कट लगे थे। हालांकि बाद में किसान मालगाड़ियां चलाने के लिए मान गए थे।

जगराओं में आज नौ घंटे बिजली बंद रहेगी

पांच दिसंबर शनिवार को 11 केवी के फीडर नंबर-5 से बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। एसडीओ गुरप्रीत सिंह कंग ने बताया कि जगराओं के अधीन पड़ते सिटी फीडर नंबर पांच पर पांच पर पांच दिसंबर को जरूरी मरम्मत कार्य किया जाना है। इस कारण मेन बाजार, गीता कालोनी, बाजवा कालोनी, पुरानी सब्जी मंडी और शास्त्री नगर क्षेत्रों में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक बंद रखी जाएगी।पावरकाम का कहना है कि जल्द ही व्यवस्था काे दुरुस्त किया जाएगा।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी