PowerCut In Ludhiana: लुधियाना के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जाने कितने घंटे लगेगा कट

PowerCut In Ludhiana शहर के लाेगाें काे रविवार काे बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे पहले ही आप अपना काम निपटा लें। लाेगाें ने पावरकाम से मांग की है कि बिजली की सप्लाई निविर्घन जारी रखी जाए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:27 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:27 AM (IST)
PowerCut In Ludhiana: लुधियाना के कई इलाकों में आज बंद रहेगी बिजली, जाने कितने घंटे लगेगा कट
लाेगाें ने पावरकाम से मांग की है कि बिजली की सप्लाई निविर्घन जारी रखी जाए।

जासं, लुधियाना। PowerCut In Ludhiana: शहर के लाेगाें काे रविवार काे बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। इससे पहले ही आप अपना काम निपटा लें। जिले के सीता नगर, अशोक नगर, सिंहपुरा, श्याम नगर, भारत नगर, लाजपत नगर, न्यू माडल टाउन, किरतपुरा, ध्यान सिंह कांप्लेक्स, जवाहर नगर, हरपाल नगर, राम पार्क, गांधी कालोनी, साउथ माडल ग्राम, माडल मार्ग, रामपुरा कालोनी, रेलवे कालोनी, ईएसआइ, मिलिट्री कैंप आदि में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें-NTSE Exam : एनटीएसई स्टेज वन परीक्षा की रजिस्ट्रेशन सम्पन्न, अगले साल इस तारीख को होनी है परीक्षा

यहां तीन घंटे बंद रहेगी बिजली 

घुमार मंडी, पीएयू, शाही मोहल्ला, कालेज रोड, रानी झांसी रोड, महाराज नगर, गोविंद नगर, शांति नगर, माल रोड, सीमिट्री रोड, वृंदावन रोड, दंडी स्वामी रोड, रखबाग, क्लब रोड, थाना सदर एरिया, रामनगर, कैलाश चौक, पक्खोवाल रोड, फिरोज गांधी मार्केट, कोर्ट परिसर, गुरु नानकपुरा, दीपनगर, मालेरकोटला हाउस, सिविल लाइंस, माया नगर, टेलीफोन एक्सचेंज, ओल्ड डीएमसी, सराभा नगर के इलाकों में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें-PAU Research: अब बिना छीले खा सकेंगे बीजरहित खीरा, स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद; किसानों की आय भी होगी दोगुणा

सुबह 10 से 4 बजे तक आपूर्ति रहेगी बाधित

मोहर सिंह नगर, राम नगर, हरगोविंद नगर, चड्डा पुली, ईटीसी न्यूज, किदवई नगर, चीमा चौक, जनकपुरी, लिंक रोड इलाके में सुबह दस से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं, प्रताप नगर की गली नंबर सात से दस तक और भगवान चौक इलाके में सुबह 10 से 4 बजे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी। गाैरतलब है कि आए दिन लगने वाले पावरकट से लाेगाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ता है। लाेगाें ने पावरकाम से मांग की है कि बिजली की सप्लाई निविर्घन जारी रखी जाए।

यह भी पढ़ें-लुधियाना में नाबालिग लड़की काे 2 युवकों ने बनाया हवस का शिकार, एक आराेपित गिरफ्तार

chat bot
आपका साथी