डेयरी कांप्लेक्स में बिजली चोरों को 40 लाख जुर्माना

बिजली चोरी को रोकने के लिए पावरकॉम अधिकारियों की टीम ने मंगलवार सुबह डेयरी कांप्लेक्स में छापेमारी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:06 AM (IST)
डेयरी कांप्लेक्स में बिजली चोरों को 40 लाख जुर्माना
डेयरी कांप्लेक्स में बिजली चोरों को 40 लाख जुर्माना

जागरण संवाददाता, लुधियाना : बिजली चोरी को रोकने के लिए पावरकॉम अधिकारियों की टीम ने मंगलवार सुबह डेयरी कांप्लेक्स में छापेमारी की। यह कार्रवाई पावरकॉम के सीएमडी वेणु प्रसाद के निर्देश पर डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन डीपीएस ग्रेवाल के नेतृत्व में हुई। रेड के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की 36 टीमों का गठन किया गया जिसमें 16 एक्सईएन, 16 एसडीओ व चार इफोर्समेंट विग शामिल थे। टीमों ने 1227 कनेक्शनों की जांच की। इनमें से 20 कनेक्शन बिजली चोरी, ओवरलोड व अनाधिकृत पाए गए। इसके चलते उपभोक्ताओं को 40 लाख रुपये जुर्माना किया। डीपीएस ग्रेवाल ने कहा कि कुंडी के अलावा टीमों ने मीटरों की भी जांच की। जो मीटर पुराने व सही तरह काम नहीं करने वाले मिले, उन्हें मौके पर ही बदल दिया। उतारे गए मीटरों को जांच के लिए लैब में भेजा है। इनमें से 73 मीटर संदिग्ध पाए हैं। वेणु प्रसाद ने कहा कि भविष्य में बिजली चोरी पर काबू पाने के लिए इस प्रकार की चेकिग निरंतर चलती रहेगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बिजली चोरी करने वालों की शिकायत विभाग को हेल्पलाइन नंबर 1912 पर दें, या इसी नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं। सब्जी मंडी में सड़े फल किए नष्ट

बहादुर के रोड स्थित सब्जी मंडी में डीजीएम जसवीर कौर, डिप्टी डीएमओ वरिदर कुमार सिद्धू और सचिव विनोद शर्मा ने जांच की और सड़े फलों को नष्ट करवाया। मंडी बोर्ड की टीम ने न खाने योग्य 300 किलो पपीता और 20 किलो केले नष्ट करवाए। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में ऐसा कुछ होगा तो और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी