21 जगह बिजली चोरी पकड़ी, 13 लाख रुपये जुर्माना वसूला

बिजली चोरी करने वालों पर पावरकॉम की रफ से लगातार नकेल कसी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 06:30 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 06:30 AM (IST)
21 जगह बिजली चोरी पकड़ी, 13 लाख रुपये जुर्माना वसूला
21 जगह बिजली चोरी पकड़ी, 13 लाख रुपये जुर्माना वसूला

संसू, लुधियाना : बिजली चोरी करने वालों पर पावरकॉम की रफ से लगातार नकेल कसी जा रही है। मंगलवार को भी ग्यासपुरा पावरकॉम के अधिकारी ने टीम के साथ इलाके में जांच कर आरोपितों को पकड़ा। ग्यासपुरा के एडिशनल एसई कुलविदर सिंह, अमित यादव एसडीओ ग्यासपुरा, गुरु प्रताप सिंह एसडीओ मिलरगंज, मनदीप कुमार एसडीओ साहनेवाल व डिवीजन के अधिकारियों ने सुबह छह बजे से 18 टीमों के साथ गिल रोड मिलरगंज, ग्यासपुरा, टंडारी साहनेवाल, सम्राट कॉलोनी, महादेव नगर मक्कड़ कॉलोनी आदि इलाकों में 484 घरों की चेकिग की जिसमें 21 बिजली चोरी, 19 डिफेक्टिव मीटर और दो अन्य केस पकड़े। इस पर 13 लाख 70 हजार 539 रुपये जुर्माना वसूला गया। एडिशनल सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर कुलविदर सिंह और एसडीओ अमित ने कहा कि यह कार्रवाई बिजली दफ्तर की तरफ से जारी रहेगी।

नाकामी पावरकॉम की, खामियाजा भुगत रहे उपभोक्ता

जगराओं : लोगों की आर्थिक हालत को देखते हुए सरकार को बिजली के बिल माफ करने चाहिए थे लेकिन पावरकॉम ने लोगों को पहले से भी दोगुने से तीन गुने बिल भेज दिए हैं। समाजसेवी राजेश जैन ने बताया कि उनके घरेलू और व्यापारिक बिजली के बिल हर मास 30 से 40 हजार रुपए प्रति बिल आता है। मीटर रीडर द्वारा उन्हें तथा अन्य उपभोक्ताओं को बिल भरने की आखिरी तिथि से मात्र दो दिन पहले बिल दिया गया। ऐसा ही अगस्त महीने में किया गया। जिसके कारण उन्हें दस हजार के करीब जुर्माना अदा करना पड़ा। इस बार फिर 24 सितंबर को बिल भरने की आखिरी तिथि होने के बावजूद उन्हें 22 सितंबर को बिल भेज दिया गया। उनके दोनों बिल 70 हजार रुपये के करीब आए हैं। इतनी रकम का इंतजाम एक दिन में कैसे हो पाएगा। जिस तरह उन्हें दो दिन पहले बिल दिया है उसी तरह शहर में अनेक उपभोक्ताओं को इसी तरह बिल दिया जा रहा है। जिसका खामियाजा उन्हें के जुर्माने रूप में भुगतना पड़ रहा है। पावरकॉम के एसडीओ गुरप्रीत सिंह कंग ने कहा कि शहर बहुत बड़ा है लेकिन उनके पास दो कार्यालयों में बिल बांटने का एक ही कर्मचारी है। इसलिए वह अधिकतर उपभोक्ताओं को समय पर बिल नहीं बांट पाता। उक्त कर्मचारी को निर्देश दिए हैं कि वह उपभोक्ताओं को समय से पहले बिल बांटे ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

chat bot
आपका साथी