सीटी यूनिवर्सिटी में पोस्टर मेकिग इवेंट

सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:17 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:17 PM (IST)
सीटी यूनिवर्सिटी में पोस्टर मेकिग इवेंट
सीटी यूनिवर्सिटी में पोस्टर मेकिग इवेंट

जागरण संवाददाता, जगराओं : सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना ने विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया। छात्रों व स्टाफ सदस्यों ने परिसर के अंदर नो व्हीकल डे का पालन किया। यहां तक की कुछ साइकिल से परिसर में पहुंचे। इसके अलावा पोस्टर मेकिग इवेंट का आयोजन किया गया। जहां छात्रों ने प्रदूषण को नियंत्रित करने व प्रदूषण न होने के संदेश के साथ पोस्टर प्रदर्शित किए। धरती माता को बचाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया गया। अंत में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर विद्यार्थियों ने पैदल रैली निकाली। यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट अफेयर्स के निदेशक डा. सचिन शर्मा ने कहा कि छात्रों और शिक्षकों ने बहुत ही दिलचस्पी से सभी मापदंडों का पालन किया। आजकल हर कोई जानता है कि प्रदूषण को नियंत्रित करना कितना महत्वपूर्ण है। छात्र भी इसे रोजमर्रा की आदत बनाने में रूचि रखते है। हम अपना फर्ज निभा रहे है और मुझे उम्मीद है कि हम दूसरों को भी प्रेरित करेंगे। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के चांसलर चरणजीत सिंह चन्नी, प्रबंध निर्देशक मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, वाइस चासंलर डा. हर्ष सदावरती, फैकल्टी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी