लुधियाना में लोधी क्लब के चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई, कोई मार्निंग वाक तो कोई डिनर डिप्लोमेसी से कर रहा प्रचार

लुधियाना में लोधी क्लब के चुनाव की घोषणा के बाद शहर के रसूखदारों की राजनीति गरमा गई है। बुधवार को नामांकन के पहले दिन कम प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं लेकिन उम्मीद है कि वीरवार और शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:33 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 08:33 AM (IST)
लुधियाना में लोधी क्लब के चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई, कोई मार्निंग वाक तो कोई डिनर डिप्लोमेसी से कर रहा प्रचार
लुधियाना में लोधी क्लब के चुनाव की घोषणा के बाद शहर के रसूखदारों की राजनीति गरमा गई है।

लुधियाना, जेएनएन। लुधियाना में लोधी क्लब के चुनाव की घोषणा के बाद शहर के रसूखदारों की राजनीति गरमा गई है और सभी उम्मीदवारों में चुनाव को लेकर पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही लुधियाना में प्रचार ने भी रफ्तार पकड़ ली है। बुधवार को नामांकन के पहले दिन कम प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं लेकिन उम्मीद है कि वीरवार और शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी।

यह भी पढ़ें -   Ludhiana Coronavirus Effect: लुधियाना में डीसी ने सुबह सौंपी जिम्‍मेदार‍ियां, शाम को सरस मेला स्‍थगित

गौर हो कि लुधियाना के लोधी क्लब में चुनाव सात मार्च को होने हैं। इसके लिए उम्मीदवारों ने पूरी कमर कस ली है। चुनाव के पहले उम्मीदवारों के पास 15 दिन का समय प्रचार करने के लिए मिल गया है। कोई उम्मीदवार सुबह पार्कों में जाकर क्लब के सदस्यों को लुभाने की कोशिश कर रहा है तो कहीं पर रात को होटलों में पार्टी कर सदस्यों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  Sardool Sikander Death: 30 जनवरी को मनाई थी शादी की सालगिरह, पत्नी ने पोस्ट की थी तस्वीरें

यह होगा चुनाव शेडयूल

मतदान : सात मार्च, सुबह नौ से शाम पांच बजे तक

चुनाव अधिकारी : एडीसी अमरजीत सिंह बैंस, आरटीए संदीप सिंह और पीसीएस अमित बांबी

नामांकन : 26 फरवरी तक

दस्तावेजों की जांच : 27 फरवरी

नामांकन वापसी : 28 फरवरी

प्रत्याशियों की प्रेंजेटेशन : पांच मार्च को शाम साढ़े पांच बजे होगी।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी