पुलिस मुलाजिम कर्म सिंह ने जीती कोरोना से जंग, काम पर लौटे

कोरोना काल में सेहत विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी तनदेही से सेवाएं दे रहे हैं। हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:15 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:15 AM (IST)
पुलिस मुलाजिम कर्म सिंह ने जीती कोरोना से जंग, काम पर लौटे
पुलिस मुलाजिम कर्म सिंह ने जीती कोरोना से जंग, काम पर लौटे

बिदु उप्पल, जगराओं

कोरोना काल में सेहत विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी तनदेही से सेवाएं दे रहे हैं। लोगों को कोरोना से बचाते हुए कई बार डॉक्टर व पुलिस कर्मी संक्रमित हो रहे हैं। इनमें से पंजाब पुलिस जगराओ में अकाउंटेट के पद पर तैनात कर्म सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। कर्म सिंह ने बताया कि उन्होंने पहले विभाग की ओर से लगाए गए कैंपों में तीन बार कोरोना टेस्ट करवाया तो उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। इस दौरान अगस्त महीने के अंतिम दिनों में ऑडिट के लिए उन्हें लुधियाना डीसी कार्यालय में जाना पड़ा। इस दौरान उन्हें बुखार हो गया और उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। एकबार तो उन्हें डर लगा, लेकिन फिर नियमानुसार होम क्वारंटाइन हो गए। पहली बार घर में 19 दिन एक ही कमरे में रहे। घर में ही योग व एक्सरसाइज को जारी रखा। टीवी, मोबाइल पर समाचार सुनने, समाचार पत्रों को पढ़ कर समय व्यतीत किया। उन्होंने बताया कि इस दौरान परिवार से दूरी बनाकर रखी। उन्होंने बताया कि साकारात्मक सोच के कारण कोरोना से जंग जीती। कर्म सिंह ने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को मजाक में मत लो। जिनके परिवारों के सदस्यों को संक्रमण होता है उनसे दर्द पूछो। उन्होंने कोरोना काल में सेहत विभाग के निर्देशों का पालन करें और मास्क पहनने के साथ शारीरिक दूरी बनाकर रखें।

--------

अभी मास्क ही बेहतर वैक्सीन

आइएमए लुधियाना के पूर्व अध्यक्ष डॉ. आरके शर्मा ने कहा कि कोरोना से जूझते हुए हमें छह माह से अधिक हो गए है। अब तो हालात पहले से ज्यादा भयावह होने लगे हैं। ऐसे में जब तक कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक बचाव के लिए मास्क को ही वैक्सीन समझना होगा। अगर हम अच्छे तरह से मास्क पहनना शुरू दें और शारीरिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करें तो कोरोना वायरस की चपेट में आने से काफी हद तक बच सकते हैं। शहर में अभी भी बाजारों, रेस्टोरेंट व अन्य जगहों पर लोग बिना मास्क के घूमते हुए नजर आ रहे हैं। खासकर, धरने-प्रदर्शनों में तो ज्यादातर लोग बिना मास्क के ही दिख रहे हैं। यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। बड़ी मुश्किल से शहर में कोरोना का डाउन ट्रेंड आया है। अगर हमने अब भी सावधानियां नहीं बरती, तो फिर से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ जाएगा।

chat bot
आपका साथी