पंजाब के अबोहर में शराब तस्करों पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर हमला, डीएसपी की गाड़ी के शीशे टूटे

पंजाब के अबोहर स्थित ढाणी चिराग में शराब तस्करों पर छापा मारने गई टीम पर कुछ महिलाओं ने हमला कर दिया। इस दौरान डीएसपी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि अभी तक किसी कर्मचारी के चोटिल होने की खबर नहीं है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 11:56 AM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 11:56 AM (IST)
पंजाब के अबोहर में शराब तस्करों पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर हमला, डीएसपी की गाड़ी के शीशे टूटे
हमले में क्षतिग्रस्त हुई डीएसपी की गाड़ी। जागरण

जेएनएन, अबोहर। पंजाब के अबोहर स्थित ढाणी चिराग में शराब तस्करों पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर वहां मौजूद महिलाओं ने हमला कर दिया। इस दौरान डीएसपी की गाड़ी के शीशे टूट गए। हालांकि किसी कर्मचारी के चोटिल होने की सूचना नहीं है। पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर रेड मारने गई थी। 

सूचना के आधार पर नगर थाना प्रभारी व अबोहर डीएसपी क्राइम एंड वूमेन मोहनदास अपनी पुलिस टीम के साथ ढाणी चिराग में पहुंचे,  लेकिन इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर हमला शुरू कर दिया। जिस कारण डीएसपी की गाड़ी के शीशे टूट गए। इस संबंध में नगर थाना के प्रभारी तेजिंदर सिंह ने कहा कि आरोपितों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों को इसी सत्र से मिलेगी मुफ्त शिक्षा

यह भी पढ़ें: कोटकपूरा गोलीकांड मामले में पंजाब सरकार को झटका, हाई कोर्ट ने खारिज की जांच रिपोर्ट, नई SIT बनाने के आदेश

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन सिर्फ 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का ही क्यों, पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में उठा सवाल

chat bot
आपका साथी