शराब की भट्ठी पर पुलिस की रेड देख भागे आरोपित, पुलिस को तीन महिलाओं समेत 17 तस्करों की तलाश

लुधियाना जिले के कई हिस्साें में अवैध शराब की तस्करी का धंधा जारी है। हैरानी की बात यह है कि पु्लिस तस्करी पर राेक लगाने में पूरी तरह से फेल साबित हाे रही है।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:48 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 02:48 PM (IST)
शराब की भट्ठी पर पुलिस की रेड देख भागे आरोपित, पुलिस को तीन महिलाओं समेत 17 तस्करों की तलाश
शराब की भट्ठी पर पुलिस की रेड देख भागे आरोपित, पुलिस को तीन महिलाओं समेत 17 तस्करों की तलाश

लुधियाना, जेएनएन। सतलुज दरिया की ठोकर नबंर 59 के पास अवैध शराब की भट्ठी चलाने वाली तीन महिलाओं समेत कुल 17 तस्करों की पुलिस को तलाश है। अाराेपिताें के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करके पुलिस उनके ठिकानों पर दबिश दे रही है।

थाना लाडोवाल के एएसआइ दविंदर सिंह ने बताया कि आरोपित तस्कर गांव रजापुर निवासी स्वर्ण सिंह, कुलविंदर कौर, बिंदर काैर, गांव नवां रजापुर  निवासी कुलवीर सिंह, गांव बुर्ज लाबड़ा निवासी गुरचरण सिंह, गांव भोलेवाल निवासी गब्बर सिंह, बलवीर सिंह, बलकार सिंह, मखन सिंह, गांव बुर्जमान काैर निवासी मनप्रीत सिंह, गांव खेहरा बेट निवासी कुलदीप सिंह, रणजीत सिंह तथा गांव मन्नेवाल निवासी रेखा हैं। मंगलवार दोपहर पुलिस की टीम सतलुज बांध पर गश्त कर रही थी।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लाडोवाल के ठोकर नंबर 59 के पास उक्त अारोपित शराब की भट्ठी चलाते हैं। उनके खिलाफ पहले से नशीला पाउडर, हेरोइन, चूरापोस्त, अफीम व अन्य नशे बेचने के आरोप में केस दर्ज हैं। यदि उनके ठिकाने पर रेड की जाए तो वहां से शराब व अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए जा सकते हैं। सूचना के आधार पर वहां रेड की गई। पुलिस की रेड देखते ही आरोपित वहां से फरार हो गए। मौके पर 38 लीटर अवैध शराब, 2 ड्रम, 1 गैस भट्ठी, 2 पाइप, 2 पतीले, 2 ट्यूब, 2 प्लास्टिक के कैन तथा 7 तिरपाल बरामद की गईं।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी