फड़ी वाले समझ पल्लेदारों को उठा ले गई पुलिस

बहादरके रोड स्थित न्यू सब्जी मंडी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब वहां पहुंची पुलिस ने जमीन पर फड़ी लगा सब्जियां बेच रहे 4-5 लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 May 2021 07:22 AM (IST) Updated:Sat, 08 May 2021 07:22 AM (IST)
फड़ी वाले समझ पल्लेदारों को उठा ले गई पुलिस
फड़ी वाले समझ पल्लेदारों को उठा ले गई पुलिस

जासं, लुधियाना : बहादरके रोड स्थित न्यू सब्जी मंडी इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां पहुंची पुलिस ने जमीन पर फड़ी लगा सब्जियां बेच रहे 4-5 लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले गई। मगर वहां पहुंचने पर पता चला कि वो सब्जी बेचने वाले नहीं, पल्लेदार थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया।

शुक्रवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि डीसी व पुलिस कमिश्नर के आदेश के बावजूद होलसेल मंडी की तरफ कुछ लोग फड़ियां लगाकर सब्जी बेच रहे हैं। पता चलते ही पुलिस की एक टीम को वहां भेजा गया। सब्जी मंडी के अंदर सड़क पर फड़ियां तो लगी हुई थी, मगर उन्हें लगाने वाले पुलिस को देखते ही इधर उधर हो गए। पुलिस को जिस फड़ी के पास जो कोई मिला, उसे गाड़ी में डाल कर थाने ले गई। मगर उसके थोड़ी देर बाद वहां पहुंचे प्रधान गुरकंवल सिंह ईलू ने पुलिस को बताया कि वो जिन्हें उठा कर लाई हैं, वो आढ़तियों की सब्जी ढोने वाले मजदूर हैं। उसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी